Punjab Wrap Up: पढ़े दिन भर की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2019 - 09:01 PM (IST)

जालंधरः हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।

बरगाड़ी जांच मामले में CBI पर नहीं भरोसा: कैप्टन

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि बेअदबी मामले को लेकर..........

काला तेल साफ करने वाली फैक्ट्री में 3 मजदूरों की मौत
अबोहर बाईपास के नजदीक फोकल प्वाइंट में काला तेल साफ करने वाली फैक्टरी...........

स्टेयरिंग लॉक होने पर नहर में गिरी कार, एक परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत

पंजाब से राजस्थान की तरफ जा रही गंग नहर में एक कार गिरने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। 

इस हाल में मिला लड़की का शव, झील के किनारे खड़ी थी स्कूटी
गोनियाना रोड पर झील नं. 1 से एक लड़की का शव बरामद हुआ है। 

Pak बाॅर्डर के साथ लगते खेत में दबाकर रखी 5 करोड़ की हैरोइन बरामद,भारत में होनी थी सप्लाई

जिला पुलिस ने पाकिस्तान बाॅर्डर के साथ लगते किसान के धान के खेत में छुपाकर रखी......

पाक से उठी आवाज, पी.एम. मोदी दें शहीद भगत सिंह को भारत रत्न अवार्ड
शहीद भगत सिंह मैमोरियल फाऊंडेशन के चेयरमैन इम्तियाज रशीद कुरैशी ने.......

अब इस नाम से जाना जाएगा जालंधर का मशहूर 'निक्कू पार्क'

25 साल की लीज खत्म होने के बाद जिला प्रशासन ने बीते दिन माॅडल टाऊन स्थित निक्कू पार्क का कब्जा लेकर

पत्नी पर चल रहा था पति के कत्ल का केस, 11 साल बाद आकर बोला मैं जिंदा हूं
थाना लांबड़ा की पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। 

सिंगर एली मांगट की लॉकअप में पुलिस ने ऐसी की धुलाई, बोले अब कान में Problem है!

लोक गायक एली मांगट ने सोहाना के डी.एस.पी. और चार पुलिस मुलाजिमों के खिलाफ  डंडों से पीटने और करंट लगाने के आरोप लगाए है। 

Mohit