Punjab Wrap Up: पढ़े दिन भर की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 05:31 PM (IST)

जालंधरः हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।

Indo-Pak कॉरिडोर खुलने से पहले डेरा बाबा नानक में तैयार होगी टैंट सिटी, ठहर सकेंगे 4 हजार लोग

डेरा बाबा नानक-करतारपुर कॉरिडोर जल्द ही खुलने वाला है। जिसे देखते हुए पंजाब सरकार ने डेरा बाबा नानक की ओर जाने वाली सड़क के पास टैंट सिटी बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी किया हुआ है।

सरहिंद-भाखड़ा नहर में पड़ी दरार, खतरे की जद में कई गांव, श्रमदान में जुटे लोग, नींद में प्रशासन
जिला फतेहगढ़ साहिब के गांव शहजादपुर नहर के पुल पर सरहिंद-भाखड़ा नहर में दरार पड़ने से इलाके के दर्जनों गांवों के लोग सहमे हुए हैं। 

यात्रीगण ध्यान दें: 22 अक्टूबर तक कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, पढ़ें क्या रहेगा शैड‍्यूल

रेलवे लाइन हरिद्वार रूट पर चल रहे विकास कार्य के चलते रेलवे विभाग ने फिरोजपुर रेल मंडल के अधीन चल रही कई रेलगाड़ियों को रदद् कर दिया है। 

बहबलकलां गोली कांड: चौथी बरसी पर श्रद्धांजलि समागम कल, बरगाड़ी में जुटेंगी सिख जत्थेबंदियां
श्री गुरु ग्रंथ साहब की बेअदबी और बहबलकलां गोली कांड की 14 अक्टूबर यानि कल चौथी बरसी के लिए सिख जत्थेबंदियां एक बार फिर से लामबंद हो गई हैं।

सुल्तानपुर लोधी में बनेगा जोड़ा घर, संगत के लिए होंगी 2.5 लाख चप्पलें

सरबत का भला चैरिटेबल ट्रस्ट के सरप्रस्त और दुबई के कारोबारी डा. एस.पी. सिंह ओबराए श्री गुरु नानक देव जी के..........

Golden Temple: प्रकाश पर्व पर आलौकिक दृश्य पेश करेंगे देसी घी के एक लाख दीए
चौथे पातशाह श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व पर श्री हरिमंदिर साहिब श्री दरबार साहिब में देसी घी के एक लाख दीए आलौकिक दृश्य पेश करेंगे। 

फ्लैग मीटिंग में बी.एस.एफ. अधिकारियों ने पाकिस्तान के समक्ष उठाया ड्रोन का मामला

फिरोजपुर भारत-पाक बार्डर हुसैनीवाला के एरिया में लगातार 3 दिन देखे गए पाकिस्तानी ड्रोन संबंधी बी.एस.एफ. ने पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों के समक्ष अपना रोष व्यक्त किया है। 

आतंकी हमले के इनपुट के बाद अभी भी जारी है सर्च ऑप्रेशन, 5 हजार जवान जुटे हैं चप्पे-चप्पे पर
जिला पठानकोट व साथ लगते जिलों में आतंकी हमले का इनपुट मिलने के बाद पंजाब पुलिस की ओर से शुरू किया गया 3 दिवसीय सर्च ऑप्रेशन जारी है। 

Mohit