Punjab Wrap Up: PM ने किया करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन, पढ़े दिन भर की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 06:43 PM (IST)

जालंधरः हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।

PM ने किया करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन, अब दूरबीन से नहीं साक्षात होंगे पावन स्थली के दीदार

अब डेरा बाबा नानक से सिख श्रद्धालुओं को करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए दूरबीन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

करतारपुर साहिब जाने के लिए डेरा बाबा नानक में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं का जनसैलाब डेरा बाबा नानक में उमड़ पड़ा है।

सिद्धू ने किया मोदी और इमरान का धन्यवाद, कहा आओ जफ्फी डालकर सभी मसले सुलझाएं

करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने सिख श्रद्धालुओं और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का धन्यवाद करते हुए शेरो-शायरी से अपने संबोधन की शुरुआत की। 

करतारपुर उद्घाटन समारोह में बोले PM मोदी,"बाबा नानक की कृपा मुझ पर ऐसे ही बनी रहे"
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित भारत-पाक के बीच खुलने वाले करतारपुर  कॉरिडोर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया है।

अयोध्या मामले पर Captain का ट्वीट,आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले से पहले पंजाब में शांति बहाल रखने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता तथा अन्य उच्चाधिकारियों से बातचीत की।

प्रधानमंत्री की 11वीं फेरी से कई उम्मीदें लगा कर बैठे हैं पंजाबी
2014 में देश की बागडोर संभालने के करीब 65 महीनों दौरान प्रधानमंत्री ने पंजाब के करीब 10 दौरे किए, इसके बावजूद पंजाबियों की उम्मीदें पूरी नहीं हुईं और आज भी पंजाब के कई मसले लंबित हैं।

पूरे पंजाब में खुशी के दीए जलाओ, पराली नहीं:कैप्टन

डेरा बाबा नानक के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा कि सिखों की 70 सालों की अरदास पूरी हुई है।

गुरु नानक देव पर लघु फिल्म ‘स्कॉलर ऑफ द यूनिवर्स‘ रिलीज
गुरू नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व पर उनकी आध्यात्मिक और फलसफे पर आधारित एक फिल्म ‘स्कॉलर ऑफ द यूनिवर्स‘ आज यहां रिलीज की गई जिसमें........

सिखी रंग में नजर आए प्रधानमंत्री मोदी और सन्नी देओल (देखें तस्वीरें)

करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेरा बाबा नानक पहुंचे हुए हैं। उनके साथ ही गुरदासपुर से सांसद सन्नी देओल भी मौजूद हैं। 

करतारपुर कॉरीडोर खुलना स्वागत योग्य पर पाक की साजिशों से सतर्क रहना भी जरूरी:जाखड़
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि करतारपुर कॉरीडोर का खुलना समूचे पंजाबियों के लिए सौभाग्य की बात है क्योंकि..........

Mohit