Punjab Wrap Up: पढ़े दिन भर की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2019 - 06:37 PM (IST)

जालंधरः हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।

जनता की आवाज को दबाकर कोई भी लोकतंत्र सफल नहीं हो सकता: अमरेन्द्र

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा है कि जनता की आवाज को दबाकर कोई भी लोकतंत्र सफल नहीं हो सकता है। 

खुफिया एजेंसियों ने NIA की टीम को ड्रोन के लिए किया अलर्ट जारी
तरनतारन के गांव पंडोरी गोला में 4 सितम्बर की रात को एक खाली प्लाट में हुए बम धमाके से कुछ दिन बाद ही 22 सितम्बर की रात...........

पंजाब में भूकंप के तेज झटके, घबराए लोग घरों व दफ्तरों से बाहर निकले

आज पूरे पंजाब में भूकंप के तेज लगे। यह झटके शाम 5:13 पर महसूस किए गए। जालंधर, अमृतसर, होशियारपुर समेत कई शहरों में झटके महसूस किए गए।

सावधान: Paytm फ्राड, मोबाइल रिमोट पर लेकर उड़ा लिए 49 हजार
एक साइबर ठग ने पेटीएम की के.वाई.सी. कराने के नाम पर एक युवक से करीब 49 हजार रुपए की ठगी कर डाली।

भुल्लर की सजा माफी संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर शिरोमणि कमेटी डालेगी रिव्यू पटीशन: भाई लौंगोवाल

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने प्रो. दविन्दरपाल सिंह भुल्लर की सजा माफी पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाने के फैसले सम्बन्धी रिव्यू पटीशन डालने का फैसला किया है।

धुंध के मद्देनजर रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द
भारतीय रेलवे ने अमृतसर तक चलने वाली कई यात्री और मेल गाड़ियों को रद्द कर दिया है, यह फैसला भविष्य में पड़ने वाली धुंध को मुख्य रखते किया गया है। 

गोराया के गगनदीप का पैतृक गांव पहुंचा शव, मां ने बेटे को सेहरा बांध दी अंतिम विदाई

घर की गरीबी के चलते विदेश की धरती पर पैसे कमाने के लिए गए नौजवान का शव आज ताबूत में बंद होकर उसके पैतृक गांव सरगुंदी में पहुंचा जहां...........

जालंधर के इस मोहल्ले में जंगली सांभर ने मचाया आतंक
जालंधर के चौगिट्टी मोहल्ले में उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया, जब वहां जंगली सांभर घूमता दिखाई दिया।

6 माह से रशिया में फंसे 24 नौजवान लौटे वतन
पिछले 6 माह से रोजगार के चक्कर में रशिया मेंं फंसे 24 नौजवानों के परिवारों ने उस समय ‘सुख की सांस’ ली जब ये नौजवान आज आखिर अपने वतन लौट आए।

Mohit