Punjab Wrap Up: अमृतसर में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक किया जाम, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2020 - 07:40 PM (IST)

जालंधरः हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।

हड़ताल : बसों का सफर, बैंकिंग, डाक, बिजली सहित विभिन्न सेवाएं प्रभावित

PunjabKesari, strike various services including bus travel electricity will affected

आज पूरे भारत में करीब 250 जत्थेबंदियों ने बंद का ऐलान किया है। इसका असर पंजाब के प्रत्येक जिले में भी नजर आ रहा है। केन्द्र व राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ देश भर की विभिन्न यूनियनों द्वारा की जा रही हड़ताल के चलते बस , बैंकिंग सैक्टर, बिजली, डाक सेवाएं, दूरसंचार सहित विभिन्न सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। इस कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पाकिस्तान में हिंदुओं को जड़ से खत्म करना चाहते हैं मुस्लिम कट्टरपंथी

भले ही पाकिस्तान भारत के अलसंख्यकों का बेवजह रहनुमा बनकर पूरे विश्व में खुद को सही ठहराने की नाकाम कोशिशें कर रहा है, लेकिन हकीकत यही है कि मुस्लिम कट्टरपंथी पाक से हिंदू अल्पसंख्यकों का वजूद खत्म करने पर तुले हुए हैं।

ऑस्ट्रेलिया: पीड़ित लोगों की मदद कर रहे सिख जोड़े की CM कैप्टन ने की प्रशंसा

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग लगने के साथ प्रभावित हुए लोगों की मदद करने पहुंचे सिख जोड़े की पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने प्रशंसा की है। कमलजीत सिंह की ओर से लोगों की जा रही मदद पर कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि उनको यह सब देख कर बहुत अच्छा लगा। 

गणतंत्र दिवस पर कैप्टन मोहाली में लहराएंगे तिरंगा, जानें बाकी मंत्रियों की सूची

captain will wave the tricolor in mohali on republic day

पंजाब सरकार नेे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के समागमों का प्रोग्राम जारी कर दिया है। इस प्रोग्राम मुताबिक राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर गुरदासपुर, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह मोहाली, विधानसभा स्पीकर राणा के.पी सिंह होशियारपुर, विधानसभा के डिप्टी स्पीकर अजायब सिंह भट्टी फरीदकोट, निकाय मंत्री ब्रह्म महिंद्रा फतेहगढ़ साहिब

अमृतसर में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक किया जाम

पंजाब में भारत बंद के दौरान अमृतसर में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी रेलवे लाईनों पर बैठे हुए हैं। जिस कारण अमृतसर रेलवे स्टेशन से न तो कोई ट्रेन बाहर जा रही है और न ही बाहर से कोई ट्रेन अमृतसर आ रही है

सिखों की सुरक्षा को लेकर अकाल तख्त जत्थेदार की टिप्पणी चिन्तनीय: अमरेन्द्र

पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह ने अकाल तख्त के कार्यकारी जत्थेदार द्वारा भारत में भी सिखों के सुरक्षित न होने को लेकर की गई टिप्पणी पर चिन्ता जताते हुए श्री अकाल तख्त से कहा कि वह अकालियों पर दबाव डाले ताकि वे

अंगीठी सेंक रहे मां-बेटे की दम घुटने से मौत

mother and son dying of suffocation due to fire

बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र के गांव वरियामखेड़ा में घर के कमरे में अंगीठी से आग सेंक रहे मां-बेटे की दम घुटने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव वरियाम खेड़ा से हाकमाबाद रोड स्थित एक ढाणी निवासी बिल्लू शर्मा (55) व उसकी बुजुर्ग मां गोगी देवी पत्नी लेखराम (85) आज अलसुबह अपने कमरे में अंगीठी जलाकर बैठे थे 

ढाई करोड़ की हेरोइन समेत नशा तस्कर गिरफ्तार

थाना सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने 510 ग्राम हेरोइन समेत नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान अमनदीप सिंह उर्फ अमना पुत्र आत्मा सिंह निवासी गांव सेचांंथाना सुल्तानपुर लोधी के तौर पर हुई है। सब डिविजन सुल्तानपुर लोधी के डी.एस.पी. श्रवण सिंह बल ने जानकारी देते हुए

घर के बाहर झगड़ा कर रहे थे दंपति, राहगीर ने चलाई गोली, पति घायल

जालंधर के थाना 2 के अधीन आते गोपाल नगर में गोली चलने का मामला सामने आया है। इस हादसे में 1 व्यक्ति घायल हो गया, जिसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर पहुंचे डीविजन नंबर 2 के प्रभारी कवरजीत सिंह बल्ल ने बताया कि गोपाल नगर स्थित एक घर के बाहर पति-पत्नी का झगड़ा हो रहा था, जिनकी पहचान प्रह्लाद और किरण के रूप में हुई है।

जालंधर: मॉडल टाउन में घुसा जंगली सांभर, इलाके में मची अफरा-तफरी, तस्वीरें  

sambar entered into town

शहर के पॉश एरिया मॉडल टाउन में आज एक सांभर ने जमकर उत्पात मचाया। लोगों की भीड़ देखकर घबराए सांभर ने इधर-उधर भागते समय कई दुकानों में घुसने की कोशिश की जिस कारण दुकानों में पड़े सामान का नुकसान हो गया।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News