Punjab Wrap Up: पढ़ें दिन भर की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 07:28 PM (IST)

जालंधरः हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।

पंजाब में ऐसे बनी Coronavirus Chain, होले मोहल्ले में गए पाठी ने कईयों को किया संक्रमित

पूरे देश में लॉक डाउन और पंजाब में कर्फ्यू के बावजूद लोग इसे हल्के में ले रहे हैं। वह नियमों की धज्जियां उड़ाकर सड़कों और गलियों में इकट्ठे होकर बैठे हैं।

अधिकारियों की गलती के कारण 5 एन.आर.आई. भी हो सकते है कोरोना का शिकार
स्थानीय सिविल अस्पताल के जिस वार्ड में इन 3 कोरोना वायरस संदिग्ध मरीजों के साथ 5 एन.आर. आईज को निगरानी में रखा गया था।

होशियारपुर में कोरोना वायरस का मिला दूसरा पॉजिटिव मामला

होशियारपुर जिले के मोरांवाली गांव में एक अन्य व्यक्ति को कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। पीजीआई चंडीगढ़ ने इसकी आज पुष्टि की।

21 दिन लॉक डाउनःघबराने की जरूरत नहीं,जानिए किन चीजों से मिलेगी छूट
राष्ट्र व्यापक लॉकडाउन के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी के डर को दूर करते हुए ट्वीट करके कहा है कि देशवासियों को घबराने की जरूरत नहीं है।

कर्फ्यू में कोहराम, जालंधर में चली गोलियां, घटना CCTV में कैद

कोरोना वायरस को लेकर एक तरफ जहां पूरा देश लॉकडाउन किया गया है, वहीं जालंधर में बड़ी वारदात होने की खबर सामने आई है। 

लुधियाना में एक महिला के संक्रमित होने की पुष्टि
पंजाब की औद्योगिक नगरी लुधियाना के गुरदेव नगर में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया है। इसकी पुष्टि दयानंद मेडिकल कालेज अस्पताल के अधीक्षक संदीप शर्मा ने आज यहां दी।

जालंधर: प्रशासन द्वारा जरूरी सामान खरीदने के लिए मोबाइल नंबर जारी, कर्फ्यू के दौरान कोई ढील नहीं

पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया है। पंजाब सरकार द्वारा भी पूरे राज्य में कर्फ्यू लगाया गया है और............

इस हालात में भगवान और विज्ञान ही हमारा सहाराः गुरप्रीत घुग्गी
कोरोना वायरस के प्रकोप ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है और भारत सहित पंजाब में भी लगातार इस वायरस ने हड़कंप मचा रखा है। 

कोरोना के चलते अमावस्या में भी श्री हरिमंदिर साहिब में कम रही संगत

अमावस्या के दिन श्री हरिमंदिर साहिब में पैर रखने की जगह नहीं मिलती थी, लेकिन कोरोना के चलते सरकार की ओर से कर्फ्यू लगाने के बाद आज संगत की संख्या बहुत कम रही।

Video: कर्फ्यू दौरान बठिंडा वासियों के लिए मनप्रीत बादल का संदेश
कोरोनावायरस के प्रकोप ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है और भारत सहित पंजाब में भी लगातार इस वायरस का कहर बढ़ रहा है। 

लोगों को नहीं है कोरोना का डर, कर्फ्यू के बावजूद फगवाड़ा और कपूरथला में लगी भीड़

देश में अधिक रहे कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से गत रात से 21 दिन तक पूरा देश लॉकडाउन किया गया है। 

रूपनगर से सामने आए कोरोना के 2 नए संदिग्ध मरीज
कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तहलका मचाया हुआ है। अब रूपनगर में कोरोना वायरस दो संदिग्ध मरीजों को आइसोलेट किया गया है।

Mohit