Punjab Wrap Up: पढ़ें दिन भर की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Dec 10, 2020 - 06:53 PM (IST)

जालंधरः अदालत ने जहां सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिए वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर से किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है। हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।

सुखबीर बादल के निकले गैर-जमानती वारंट, किया सरैंडर
defamation case sukhbir badal surrenders in chandigarh court gets bail
पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर जिला अदालत चंडीगढ़ में मानहानि का केस चल रहा है। 

कनाडा ने खरीदी सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन, 5 बार कर सकता है अपने नागरिकों का टीकाकरण
पीपुल्स वैक्सीन एलायंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 67 गरीब देश अगले साल तक अपने मात्र दस फीसदी नागरिकों को ही वैक्सीन उपलब्ध करवा पाएंगे। 

ड्रग्स बेचकर खालिस्तानी कमा रहे हैं करोडों, भारत में आतंक फैलाने के लिए विदेशों से फंडिंग
khalistani are earning crores by selling drugs
पाकिस्तान पंजाब में आतंकवाद का जीवित करने के लिए भयंकर साजिशें कर रहा है। विदेशों में बैठे खालिस्तानी आतंकी और पाकिस्तानी ड्रग माफिया........

किसान संगठनों में दरार डालना चाहते हैं अमित शाह: भगवंत मान
आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष व सांसद भगवंत मान ने कहा है कि केंद्र सरकार आंदोलन को नतीजे पर पहुंचने से पहले ही खत्म करवाने के लिए........

किसानों के हक में सिद्धू ने फिर किया Tweet, कहा- 'क्रांति कभी पीछे की ओर नहीं जाती'
navjot singh sidhu tweet
केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान पिछले 15 दिनों से दिल्ली में धरने पर डटे हुए हैं। हकों की लड़ाई लड़ रहे किसानों के समर्थन में जहां.......

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर बोले दोसांझ, "मानव इतिहास का सबसे बड़ा आंदोलन, सरबत भले की अरदास.."
आज अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर पंजाबी गायक और अदाकार दिलजीत दोसांझ ने ट्वीट कर पंजाब के किसानों के आंदोलन को मानव इतिहास का.......

किसान आंदोलन: पिछले दो हफ्तों में 15 किसानों ने तोड़ा दम, कई गंभीर हालत में भी मोर्चे पर डटे
kisan agitation 15 farmers destroyed in last two weeks
केंद्र के खिलाफ किसानों के आंदोलन का आज 15वां दिन है लेकिन कृषि कानूनों खिलाफ किसान जत्थेबंदियां एक कदम भी पीछे हटती दिखाई नहीं दे रही है। 

जालंधर में खौफनाक घटना, छप्पड़ से मिली दो बच्चों की लाशें, फैली सनसनी
जालंधर देहाती पुलिस के अधीन आते इलाके तल्लन-सलेमपुर रोड पर उस वक्त दहशत का माहौल बन गया जब यहां छप्पड़ में से दो बच्चों की तैरती हुई लाशें बरामद की गई।

जम्मूतवी-दिल्ली-अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा कल से बहाल
jammu delhi ajmer special express train service resumed from today
उत्तर रेलवे ने जम्मूतवी-दिल्ली जंक्शन-अजमेर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा 11 दिसम्बर से तथा अजमेर-दिल्ली जंक्शन-जम्मूतवी स्पैशल एक्सप्रेस ट्रेन को..........

Love Marriage के बाद पति करने लगा पत्नी पर शक, नहीं सोचा था ऐसे होगा खौफनाक अंत
2 महीने पहले हुए एक प्रेम विवाह का सोमवार को दुखद अंत हो गया। जो पति शादी से पहले अपनी प्रेमिका पर जान मारता था, जब वह पत्नी बनी तो वह.........


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News