Punjab Wrap Up: पढ़ें दिन भर की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Monday, Dec 14, 2020 - 06:45 PM (IST)

जालंधरः किसान आंदोलन के कारण जहां पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल में तनातनी बढ़ गई है वहीं काले खेती कानूनों के विरोध के चलते पंजाब में भाजपा का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।

कैप्टन ने अपने बेटे के लिए बेच दिया 'किसान आंदोलन' - केजरीवाल
captain sold kisan agitation for his son kejriwal
किसान आंदोलन के कारण पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल में तनातनी बढ़ गई है। बीते दिन कैप्टन ने........

किसान आंदोलन के बीच भाजपा के लिए एक और बुरी खबर
काले खेती कानूनों के विरोध के चलते पंजाब में भाजपा का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। राजपुरा में भाजपा को उस समय बड़ा झटका लगा जब दर्जनों परिवार कांग्रेस में शामिल हो गए।

योगराज सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, शिवसेना ने किया बड़ा ऐलान
yograj singh may increase difficulties
अभिनेता योगराज सिंह की तरफ से बीते दिनों हिंदु भाईचारे की लड़कियों पर एक विवादत बयान दिया गया था, जिस को लेकर हर जगह उनकी आलोचना हो रही है। 

कोरोना टीकाकरण: निजी अस्पताल सरकार के साथ डाटा सांझा करने में कर रहे आनाकानी
पंजाब सरकार द्वारा बड़े स्तर पर कोविड वैक्सीन टीकाकरण की शुरूआत के लिए तैयारी की जा रही है। तकरीबन 1.25 लाख फ्रंट लाइन वॉरियर्स (हैल्थ स्टाफ) को.....

दिलजीत दोसांझ बोले,"किसान जहर खाए तो मुद्दा नहीं पिज्जा खाएं तो आ जाता है सुर्खियों में.."
diljit dosanjh angry on those who talk about free pizzas for farmers
पंजाबी गायक और अदाकार दिलजीत दोसांझ सोशल मीडिया पर काफ़ी सक्रिय रहते हैं। हाल ही में वह ट्वीटर पर सबका दिल जीत रहे हैं। दरअसल..........

आदमपुर से मुंबई जाने वाली फ्लाइट अब सप्ताह में 4 दिन, समय भी बदला
स्पाइसजेट ने जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से मायानगरी मुंबई आने -जाने के वाली फ्लाइट के दिन और समय में बदलाव किया है । 

Weather Update: बारिश ने गिराया पंजाब का पारा, आज भी छाए रहेंगे बादल
weather update cloud will remain even today
बीते दो दिनों से मौसम की करवट ने राज्य में ठिठुरन बढ़ा दी है। कल भी सुबह धुंध से मौसम ठंडा रहा हालांकि दोपहर में थोड़ी धूप खिलने से मौसम ठीक हुआ लेकिन.........

सोशल मीडिया पर बेटी को भेजे थे Message, मां ने पहले बेटी के लिए बनाया फंदा फिर खुद भी झूल गई
हैबोवाल के जस्सियां रोड स्थित रघुबीर पार्क इलाके में टैंट हाऊस मालिक की पत्नी और बेटी ने पड़ोसियों के साथ हुए झगड़े के बाद फंदा लगा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News