Punjab Wrap Up: पढ़ें दिन भर की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Dec 17, 2020 - 06:53 PM (IST)

जालंधरः पंजाब मंत्रिमंडल ने पंजाब कंट्रैक्ट लेबर (रैगुलेशन एंड ऐबौलिशन) रूल्स, 1973 के नियम 29 में संशोधन कर नया नियम 78-ए शामिल करने को आज मंज़ूरी दे दी, वहीं ल मंत्रालय ने कोहरे के कारण 10 एक्सप्रैस ट्रेनों को 1 फरवरी तक अस्थाई या आंशिक रूप से रद्द रखने का निर्णय लिया है। हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।

मंत्रिमंडल का फैसला: पंजाब कंट्रैक्ट लेबर रूल्स में संशोधन को मंजूरी
punjab contract labour rules to be amended for availing
पंजाब मंत्रिमंडल ने पंजाब कंट्रैक्ट लेबर (रैगुलेशन एंड ऐबौलिशन) रूल्स, 1973 के नियम 29 में संशोधन कर नया नियम 78-ए शामिल करने को आज मंज़ूरी दे दी। नया नियम......

पंजाब सरकार की ओर से नए साल के लिए 'Gazetted Holidays' का ऐलान, जारी हुई सूची
साल-2020 के खत्म होने में कुछ ही दिन बचे हैं, जिसके बाद साल-2021 की शुरुआत हो जाएगी। हर व्यक्ति यही अरदास करता है कि.......

कोहरे के चलते रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, 1 फरवरी तक रद्द रहेंगी ये एक्सप्रैस ट्रेनें
railways cancelled express trains due to fog
रेल मंत्रालय ने कोहरे के कारण 10 एक्सप्रैस ट्रेनों को 1 फरवरी तक अस्थाई या आंशिक रूप से रद्द रखने का निर्णय लिया है। कुछ ट्रेनों के फेरों में भी कटौती की गई है।

दिल्ली आंदोलन में शामिल होने जा रहे 16 साल के किसान की सड़क हादसे में मौत
दिल्ली बार्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए पंजाब से जा रहे एक युवा किसान की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव..........

नए मोटर वाहन मॉडलों के रजिस्ट्रेशन पर प्रोसेस फीस वसूलने को मंजूरी
approval to collect process fees for registration of new automotive s
पंजाब मंत्रिमंडल ने पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर मोटर वाहनों के नए मॉडलों या इनकी अलग-अलग किस्मों, सी.एन.जी. या एल.पी.जी. किटों की मंजूरी और.......

कैप्टन ने सिंघु बॉर्डर पर सिख संत के निधन पर जताया शेाक
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सिख संत राम सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है। केन्द्र के नए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन का समर्थन........

दोसांझ ने Twitter पर शेयर की यह फोटो, लिखा- "हे भगवान ये लोग इन्हें आतंकी लगते हैं..."
diljit dosanjh farmer support tweet
कृषि कानूनों के खिलाफ जहां लाखों किसान इस कड़ाके की ठंड में आंदोलन कर रहे हैं वहीं  सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसे देख पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ भावकु हो गए। 

कांग्रेस ने दुश्मन देश के टुकड़े किए थे, भाजपा ने देश के भाईचारे के टुकड़े कर दिए : जाखड़
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने 1971 में भारत-पाक युद्ध में देश की ऐतिहासिक जीत की याद में मनाए जा रहे विजय दिवस के..........

अच्छी खबरः पंजाब में नए साल पर लगेगी Corona vaccine, सेहत मंत्री ने दी जानकारी
good news corona vaccine will be launched in punjab on new year
पंजाब में कोरोना वैक्सीन का पहला पड़ाव जनवरी महीने से शुरू हो जाएगा, जिसके तहत सभी डाक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और फ्रंट लाईन वर्करों को कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया जाएगा।

दिल्ली सिंघु बॉर्डर से मिली भवानीगढ़ के व्यक्ति की लाश
कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में सिंघु बॉर्डर पर जारी किसान मोर्चे में शामिल होने गए सब -डिविज़न भवानीगढ़ के रहने वाले एक व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News