Punjab Wrap Up: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 08:31 PM (IST)

जालंधरः बसंत पंचमी का त्यौहार पूरे पंजाब में जहां धूमधाम से मनाया गया तो वहीं पटियाला में आदर्श स्कूल अध्यापकों ने मांगों को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया, जहां पुलिस ने अध्यापकों पर लाठीचार्ज भी किया। हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेडयूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।

पंजाब भर में बसंत पंचमी की धूम, कहीं पतंगबाजी तो कहीं युवाओं ने डाला भांगड़ा

बसंत पंचमी का त्यौहार पूरे पंजाब में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पर्व को मनाने के लिए सूबे के विभिन्न हिस्सों में लोग सुबह ही घरों की छतों पर आ गए। 

किरन खेर अहंकारी,मैं चंडीगढ़ से लडूंगी चुनाव : डा. सिद्धू
चंडीगढ़ से भाजपा सांसद किरन खेर पर पहला हमला करते हुए डा. नवजोत कौर सिद्धू ने कहा कि वह बहुत अहंकारी हैं। 

पटियाला में प्रोटेस्ट कर रहे अध्यापकों पर लाठीचार्ज, पुलिस कर्मियों सहित कई घायल

पटियाला में आदर्श स्कूल अध्यापकों ने मांगों को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पटियाला स्थित मोती महल की ओर कूच कर रहे अध्यापकों को पुलिस ने फ्वारा चौक के पास रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

Lok Sabha Election 2019:कांग्रेस में टिकट के लिए कतार, अकाली दल को चेहरे की दरकार
आजादी के बाद से कांग्रेस का गढ़ रही जालंधर लोकसभा सीट पर इस लोकसभा चुनाव के लिए किस्मत आजमाने हेतु कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवारों की कतार लग गई है।

बटाला शहर को दिया जाएगा नगर निगम का दर्जा: सुनील जाखड़

गुरदासपुर से लोक सभा मैंबर और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड ने ऐलान किया है कि श्री गुरु नानक देव जी के ससुराल परिवार के नगर बटाला को नगर निगम का दर्जा दिया जाएगा।

BSF ने सतलुज दरिया में पाक की तरफ से आई नाव पकड़ी
फिरोजपुर में बी.एस.एफ. ने सतलुज दरिया से पाकिस्तान की तरफ से आई नाव पकड़ी है। नाव 12 से 15 फुट की बताई जा रही है। 

विधानसभा के बजट सैशन में शामिल होंगे फुलका

पहले विधायक पद और फिर आप की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे चुके वरिष्ठ नेता हरविन्दर सिंह फुलका ने 12 फरवरी से शुरू हो रहे पंजाब विधानसभा के बजट सैशन में शामिल होने का ऐलान किया है। 

लोकसभा चुनाव में शिअद 10 और भाजपा 3 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवारः सुखबीर
लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर अकाली दल तथा भाजपा तालमेल कमेटी कीशनिवार को चंडीगढ़ में अहम बैठक हुई। 

मजीठिया बताए किसान बुद्ध सिंह को कहां से दिए 3.86 लाखः रंधावा

पंजाब में कैप्टन अमरेंद् सिंह सरकार के किसान कर्ज माफी योजना के चेहरे बुद्ध सिंह को शिरोमणि अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की तरफ से मदद देने को 'राजनीति' करार देते हुए कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मदद की रकम के स्रोत पर सवाल उठाया।

उद्योगपति की मांग-GST से राहत दे पंजाब सरकार
पंजाब सरकार द्वारा 18 फरवरी को विधानसभा में बजट पेश किया जाना है।

Mohit