Punjab Wrap Up: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2019 - 08:33 PM (IST)

जालंधरः पंजाब डेमोक्रेटिक अलाइंस (पीडीए) ने जहां लोकसभा चुनावों के लिए राज्य की तेरह सीटों में से बारह पर उम्मीदवारों की आज घोषणा की तो वहीं बेअदबी मामले से सम्बंधित बहिबल कलां और कोटकपूरा गोलीकांड मामले में निलंबित आई.जी. परमराज उमरानंगल को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।

पंजाब डेमोक्रेटिक अलायंस ने की लोकसभा चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की घोषणा
PunjabKesari
पंजाब डेमोक्रेटिक अलाइंस (पीडीए) ने लोकसभा चुनावों के लिए राज्य की तेरह सीटों में से बारह पर उम्मीदवारों की आज घोषणा कर दी। यह जानकारी पंजाब एकता पार्टी के अध्यक्ष एवं आम आदमी पार्टी से अलग हुए विधायक सुखपाल खैहरा ने गठबंधन की ओर से आज यहां दी ।

कोटकपूरा गोलीकांडःसैशन कोर्ट से उमरानंगल को मिली राहत,जमानत अर्जी मंजूर
बेअदबी मामले से सम्बंधित बहिबल कलां और कोटकपूरा गोलीकांड मामले में निलंबित आई.जी. परमराज उमरानंगल को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। फरीदकोट सैशन कोर्ट ने उमरानंगल की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है।

पंजाब में पिछला चुनाव हारने वाले या पूर्व विधायकों पर दाव लगा सकती हैं पार्टियां
PunjabKesari
चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों के लिए शैड्यूल जारी करने के साथ सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इसमें सबसे अहम काम उम्मीदवारों के चयन का है। 

सिर्फ एक वजह से पंजाब में AAP चाहती थी BSP के साथ गठबंधन, ऐसे फेल हुई प्लानिंग
ष्टाचार विरोधी आंदोलन से जन्मी आम आदमी पार्टी को पंजाब में राजनीतिक गठबंधन का सहारा मिलना मुश्किल हो गया है। गठबंधन को लेकर AAP की बातचीत शिअद अकाली दल (टकसाली) के साथ जहां अधर में लटक.......

लोकसभा चुनाव: राजनीतिक पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल होंगी यह हॉट सीटें
PunjabKesari
चुनाव आयोग की तरफ से लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग के ऐलान के साथ जहां देशभर में आचार संहित लागू हो गई है, वहीं राजनीतिक पार्टियों ने भी कमर कस ली है। 

चुनावों के दौरान नहीं मिलेगी छुट्टी, 6 सदस्यीय कमेटी लेगी फैसला: जिला चुनाव अफसर
लोकसभा चुनाव-2019 प्रक्रिया के दौरान अपनी छुट्टी सैंक्शन करवाने के लिए डी.सी. दफ्तर के चक्कर काट रहे लोगों के लिए एक बुरी खबर है। क्योंकि डी.सी. कम जिला चुुनाव अधिकारी वरिंदर कुमार शर्मा ने इस संबधी सख्त हिदायतें जारी की हैं।

मलिक का सिद्धू को Challenge, पाक जाकर जीवे-जीवे हिन्दोस्तान के लगाए नारे
PunjabKesari
पंजाब भाजपा प्रधान श्वेत मलिक ने कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को चुनौती देते हुए कहा कि क्या वह पाकिस्तान जाकर वहां के किसी एक भी पाकिस्तानी से जीवे-जीवे हिन्दोस्तान का नारा लगवा सकते हैं?

कांग्रेस सरकार के राज में लोग खुद को कर रहे हैं ठगा महसूस: मजीठिया
पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और यूथ अकाली दल बादल के इंचार्ज बिक्रम मजीठिया ने कहा कि कैप्टन सरकार को सत्ता में आए हुए 2 साल से अधिक समय हो चुका है पर फिर भी चुनावी घोषणा पत्र में किए गए एक भी वायदे को वह पूरा नहीं कर सकी है।

आप का गठबंधन 1-2 दिन में हो जाएगा स्पष्ट : मान
PunjabKesari
संगरूर से आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने अकाली दल टकसाली के साथ गठबंधन में हो रही देरी पर पर कहा कि उनकी बसपा और अन्य दलों के साथ बातचीत चल रही है जिस कारण गठबंधन का ऐलान करने में देरी हो रही है। 

सिमरजीत सिंह बैंस ने FB पर लाइव होकर खरीदा चिट्टा
लोक इंसाफ़ पार्टी के विधायक सिमरजीत सिंह बैंस ने फेसबुक पर लाइव होकर नशों के खिलाफ कार्रवाई का दम भरने वाली पंजाब सरकार की पोल खोली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News