Punjab Wrap Up: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Thursday, Mar 14, 2019 - 07:53 PM (IST)

जालंधरः अदालत से जहां बहबल कलां और कोटकपूरा गोलीकांड की सीलबंद रिपोर्ट ही लीक हो गई तो वहीं करतारपुर गुरुद्वारा दरबार साहिब कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच अहम बैठक हुई। हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।

करतारपुर कॉरिडोरःसीमा पर तनाव के बाद अटारी बार्डर पर भारत-पाक ने की बैठक

करतारपुर गुरुद्वारा दरबार साहिब कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच अहम बैठक सम्पन्न गई है,जिसके बाद पाक प्रतिनिधमंडल वापिस लौट गया। अब अगली बैठक 2 अप्रैल को वाघा बार्डर पर होगी।  

बहबलकलां-कोटकपूरा गोलीकांडःअदालत में सौंपी गई सीलबंद रिपोर्ट लीक
राफेल मामले में रक्षा मंत्रालय से दस्तावेज लीक या चोरी होने की बात से जहां देशवासी स्तब्ध हैं।वहीं अब अदालत से बहबल कलां और कोटकपूरा गोलीकांड की सीलबंद रिपोर्ट ही लीक हो गई है। 

लोकसभा चुनाव 2019: अमृतसरियों का दिल जीत जाते हैं चेहरे, पार्टियों को रहती है सैलीब्रिटी की तलाश

अमृतसर लोकसभा सीट एक ऐसा चुनावी मैदान है जहां पार्टियों नहीं बल्कि प्रसिद्ध चेहरे जीतते हैं। जब-जब जानदार उम्मीदवार या सैलीब्रिटी को अमृतसर लोकसभा सीट से उतारा गया तब-तब आम जनता पार्टी छोड़ उस नेता के पीछे लग जाती है।

Election Diary...जब एक हलके से बनते थे 2 एम.पी.
देश अगले महीने लोकसभा हलकों पर मतदान के दौर से गुजरेगा लेकिन स्थिति हमेशा ऐसी नहीं थी। एक दौर ऐसा भी था जब लोग एक-एक हलके से 2-2 एम.पी. के लिए चुनाव करते थे। 

सुखबीर का खासमखास अकाली दल (टकसाली)में शामिल

शिरोमणि अकाली दल (बादल) को उस समय बड़ा झटका लगा, जब सुखबीर बादल के खासमखास बब्बी बादल अकाली दल (टकसाली) में शामिल हो गए। 

सीट बदलने की अफवाहों पर हरसिमरत ने तोड़ी चुप्पी, कहा-'बठिंडा से मेरा बेहद लगाव'
लोकसभा चुनाव में सीट बदलने की अफ़वाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए अकाली नेता और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि यह चर्चा मेरे विरोधी ही कर रहे हैं। 

अकालियों की रैली में चला'पटियाला पैग',तरनतारन के चुनाव अधिकारी तलब

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी डा.एस करूणा राजू ने जिला चुनाव अधिकारी तरनतारन से एक चुनाव रैली दौरान शराब बांटने के मामले में जवाब मांगा है।

टकसाली ग्रुप को बड़ा झटका, ब्रह्मपुरा का भतीजा अकाली दल में शामिल
टकसाली ग्रुप को उस समय बड़ा झटका लगा जब उसके नेता रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा के भतीजे गुरविन्द्र सिंह टोनी वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की उपस्थिति में शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए।  

सिमरजीत बैंस का 'आप' और अकालियों पर तीखा हमला

लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख सिमरजीत सिंह बैंस ने आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा  कि यह वही केजरीवाल है, जो कांग्रेस को बुरा -भला कहता था और अब गठबंधन करने के लिए उतावला हो रहा है। 

आचार संहित लागू होने के बाद पटियाला पुलिस ने बरामद किए 92 लाख रुपए
लोक सभा चुनाव के मद्देनजर जारी आदर्श चुनाव आचार संहिता को सख्ती से लागू करने के लिए आरंभ किए गए प्रयत्नों के अंतर्गत बीती रात 9.30 बजे पटियाला पुलिस ने 92 लाख 50 हजार रुपए की नकदी बरामद करने में एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। 

Mohit