Punjab Wrap Up: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2019 - 08:33 PM (IST)

जालंधरः अमित शाह जहां आज गुरदासपुर में आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे तो वहीं धानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में 10 और 13 मई को चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।

पंजाब में 10 और 13 मई को चुनावी रैलियां करेंगे PM मोदी
PunjabKesari
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में 10 और 13 मई को चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे जहां लोकसभा की सभी 13 सीटों के लिए मतदान 19 मई को होना है।

गुरदासपुर आकर ऐसे लगा कि अपने घर आ गया हूं:सन्नी
गुरदासपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार सन्नी देओल ने कहा वह अपनी जिम्मेदारियों से भांगेगे नहीं।

विनोद खन्ना के अधूरे काम पूरे करने आए हैं सन्नी देओल: अमित शाह
PunjabKesari
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि विनोद खन्ना के सारे अधूरे काम  सनी देओल करने आए हैं। उन्होंने जनता से सनी देओल को जिताने की अपील की।

SDR रिपोर्ट में खुलासा,पंजाब सरकार का सभी प्राथमिकताओं पर खराब रहा प्रदर्शन
पंजाब के मतदाताओं के लिए रोजगार के बेहतर अवसर, कृषि ऋण की उपलब्धता व कृषि उत्पादों के लिए बेहतर मूल्य प्राथमिकताएं हैं लेकिन इन तीनों मुद्दों पर सरकार का प्रदर्शन औसत से कम रहा है।

पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के हाथों से सरक सकती है असम की राज्यसभा सीट
PunjabKesari
कांग्रेस की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को असम से दोबारा राज्यसभा का प्रत्याशी बनाने की संभावना नहीं है, क्योंकि इस बार सीट जीतने के लिए कांग्रेस के पास राज्य विधानसभा में पर्याप्त संख्या बल नहीं है।

अकाली व कांग्रेसी विरोध के डर से रातों को वोटें मांगने लगे : मान
झूठ बोलकर सत्ता प्राप्त करने वाले अकाली दल भाजपा व कांग्रेस के उम्मीदवारों को अब दिन समय लोगों से वोटें मांगते डर लगने लगा है क्योंकि...........

कैप्टन सरकार ने पंजाब को 2 दशक पीछे धकेला: सुखबीर
PunjabKesari
कैप्टन सरकार ने सिर्फ 2 सालों में पंजाब को 2 दशक पीछे धकेल दिया है। उक्त शब्द शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने कहे।

कांग्रेस में तीन बार विधायक रह चुके हरबंस लाल भाजपा में शामिल
फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस में तीन बार विधायक और पूर्व मंत्री रह चुके हरबंस लाल आज भाजपा में शामिल हो गए हैं। 

‘आप‘ को तोड़कर सुखबीर के नेता प्रतिपक्ष बनने का रास्ता साफ कर रहे कैप्टन: खैहरा
PunjabKesari
पंजाब एकता पार्टी के अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैहरा ने आज आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी से विधायकों को तोड़कर कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने अपने ‘मित्र‘ सुखबीर सिंह बादल के पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता बनने का रास्ता साफ कर रहे हैं। 

शिअद ‘मोदी लहर’ पर सवार जनता को घोषणा पत्र का इंतजार
चुनाव दौरान मतदाताओं की सबसे पैनी नजर नेताओं के वायदों पर रहती है। कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी होने के बाद पंजाब के सियासी मंचों से इन दिनों कांग्रेसी.......


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News