Punjab Wrap Up: दिल्ली दरबार में कांग्रेसियों का जमावड़ा पंजाब का भविष्य करेगा तय वहीं इस पूर्व मंत्री की अकाली दल में शामिल होने की चर्चा, पढ़ें दिन भर की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Sunday, Jun 27, 2021 - 06:33 PM (IST)

जालंधर: देश की राजनीति में अब मुद्दों की जगह मौकों ने ले ली है और राजनितिक पार्टियां सत्ता प्राप्ति के लिए कोई भी हथकंडा अपनाने से गुरेज़ नहीं करती। पूर्व मंत्री पंजाब अश्विनी सेखड़ी के शिरोमणि अकाली दल (ब) में शामिल होने की चर्चा ने राज्य भर में जोर पकड़ लिया है। ऐसी ही दिनभर की खास खबरें हम आपके लिए लाए हैं जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।
दिल्ली दरबार में कांग्रेसियों का जमावड़ा पंजाब का भविष्य करेगा तय
देश की राजनीति में अब मुद्दों की जगह मौकों ने ले ली है और राजनितिक पार्टियां सत्ता प्राप्ति के लिए कोई भी हथकंडा अपनाने से गुरेज़ नहीं करती। जिसका लाभ लेने के लिए अलग -अलग राजनितिक पार्टियों के नेता हवा मुताबिक शामिल हो कर मौकाप्रस्ती की खेल खेलते हैं। इन दलबदलूओं की ताज़ा मिसाल बंगाल से मिलती है।
अब इस पूर्व मंत्री की अकाली दल में शामिल होने की चर्चा, लंबे समय से कांग्रेस से है नाराज
पूर्व मंत्री पंजाब अश्विनी सेखड़ी के शिरोमणि अकाली दल (ब) में शामिल होने की चर्चा ने राज्य भर में जोर पकड़ लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उनकी तस्वीर से जग-जाहिर हो चुका है कि सेखड़ी का अकाली दल में शामिल होना तय है। सेखड़ी अपनी कांग्रेस पार्टी से लंबे समय से नाराज चले आ रहे हैं और अपने हलका बटाला में एक कांग्रेसी मंत्री की दखलअंदाजी को पसंद न करते हुए अपनी पार्टी के विरुद्ध मोर्चा खोल चुके थे।
जालंधर में भयानक हादसा: हाई वोलटेज तारों की चपेट में आने के कारण झुलसा 13 वर्षीय लड़का(तस्वीरें)
जालंधर के बस्ती दानिशमन्दां में आते इलाका ग्रीन वैली में देर शाम उस समय भागदौड़ मच गई जब यहां 13 वर्षीय लड़का घर के ऊपर से निकलने वाली हाई वोल्टेज तार के साथ शार्ट सर्किट होने के कारण आग की चपेट में आ गया।
अंधविश्वास का अंधापनः तांत्रिक के कहने पर मार दी 15 दिन की बच्ची, परिवार के लिए बताया था मनहूस
पाकिस्तान के कस्बा टंडियानवाल निवासी एक व्यक्ति ने किसी तांत्रिक के कहने पर अपनी 15 दिन की भतीजी की हत्या कर दी।
दिल दहला देने वाला हादसा, सवा साल की बच्ची का धड़ से अलग हुआ सिर
रविवार दोपहर लगभग 12 बजे होशियारपुर-फगवाड़ा मार्ग पर पड़ते गाँव डविड्डा अहराना में हुए भयानक हादसे में सवा साल की मासूम बच्ची समेत 2 की मौत हो गई। इस सड़क हादसो में 3 व्यक्ति गंभीर रूप में ज़ख़्मी भी बताए जा रहे हैं, जिन को इलाज के लिए होशियारपुर के एक निजी अस्पताल में दाख़िल करवाया गया है।
सदिंग्ध हालत में मिली नौजवान बेटे की लाश, 3 महीने पहले ही विदेश से लौटा था वापिस
बटाला के काहनूंवान रोड पर एक नौजवान की कार में सदिंग्ध हालत में लाश मिलने का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर घटना स्थान पर पहुंची पुलिस की तरफ से इस मामले की जांच की गई, जिसके आधार पर मृतक की पहचान बलजिन्दर सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी काहनूंवान रोड बटाला से हुई है।
PICS: दो कारों की रेस ने ली चाचा-भतीजे की जान, टक्कर के बाद हवा में उड़ती हुई खेतों में गिरी कार
रायकोट शहर के बाहर रायकोट-बरनाला रोड पर स्थित बूडिंग बरेनज़ इंटरनेशनल स्कूल के नजदीक एक वर्ना कार सवार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार रायकोट निवासी चाचे-भतीजे की मौत हो गई। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि दो वर्ना कारों में सवार युवक आपस में कारों की रेस लगा रहे थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तेज रफ़्तार कार काफी ऊंची उड़ती हुई सड़क के नजदीक धान के खेतों में जा गिरी।
अवैध रूप से 'चेंज ऑफ लैंड' यूज करने वाले 100 से अधिक फ्लैट्स की अलॉटमेंट होगी रद्द
अवैध रूप से चेंज ऑफ लेंड यूज करने वाले फ्लेटों के मालिकों के खिलाफ गलाडा ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। जिसके तहत अलॉटमेंट रद्द करने के लिए 100 से ज्यादा नोटिस जारी किए गए हैं।
एक तरफ पड़ी थी मां की लाश और दूसरे तरफ आपस में भिड़े बहु-बेटे, वीडियो वायरल
बुजुर्ग मां की लाश को लेकर दो भाई आपस में ही भिड़ गए। मामला श्री मुक्तसर साहब के गांव सोथा का है। दरअसल गांव में एक बुज़ुर्ग महिला की मौत के बाद बड़े भाई के घर आए छोटे भाई और उसकी पत्नी आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से जमकर धक्का-मुक्की की गई। दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे को जमकर मारा गया।