Punjab Top 10: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें, लुधियाना बम ब्लास्ट में मिले शव की हुई पहचान

punjabkesari.in Friday, Dec 24, 2021 - 10:10 PM (IST)

जालंधर:  केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को आज गुरदासपुर में संबोधित करते हुए एक और गारंटी का ऐलान किया है। लुधियाना बम ब्लास्ट की घटना पर बरामद शव के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है। यह शव पंजाब पुलिस के पूर्व पुलिसकर्मी निकला है। कपूरथला जिले के निजामपुर में स्थित गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी के शक के चलते गुस्से में आई भीड़ ने एक नौजवान को मौत के घाट उतार दिया था।  ऐसी ही दिनभर की खास खबरें हम आपके लिए लाए हैं जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।

another guarantee to the people of kejriwal who came on punjab tour

बड़ी खबर : पंजाब दौरे पर आए केजरीवाल की जनता को एक और गारंटी
केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को आज गुरदासपुर में संबोधित करते हुए एक और गारंटी का ऐलान किया है। इस गारंटी में उन्होंने पंजाब के लोगों को शांति-व्यवस्था, सुरक्षा और भाईचारे की गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि व पुलिस के काम में दखल नहीं देंगे। पुलिस की भर्तियां भी बिना किसी पक्षपात के की जाएंगी। इसके अलावा पंजाब के लोगों की सुरक्षा सबसे पहले आएगी। 

लुधियाना बम धमाके में मारे गए युवक की हुई पूरी पहचान
लुधियाना बम ब्लास्ट की घटना पर बरामद शव के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है। यह शव पंजाब पुलिस के पूर्व पुलिसकर्मी निकला है। जानकारी के मुताबिक उसका नाम गगनदीप सिंह है। टैटू से उसके परिवार वालों ने भी पहचान लिया है कि वह पूर्व पुलिस कर्मी गगनदीप सिंह है। गगनदीप सिंह को 2019 में नशे के मामले में बर्खास्त कर दिया गया था।  वह 2 साल जेल में रह कर आ चुका है। उसके ड्रग लिंक भी बताए जा रहे हैं। अभी इसकी जांच होनी बाकी कि यह बॉम्बर यही मृतक व्यक्ति है या नहीं। 

कपूरथला घटनाः नौजवान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने किए हैरानीजनक खुलासे
कपूरथला जिले के निजामपुर में स्थित गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी के शक के चलते गुस्से में आई भीड़ ने एक नौजवान को मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में नौजवान का गुरुवार को पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके बाद पुलिस की तरफ से शव को नगर निगम कपूरथला को सौंप दिया गया, जहां निगम ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। नौजवान के पोस्टमार्टम दौरान कई हैरानीजनक बातें सामने आईं हैं।

cricketer harbhajan singh can contest this seat

क्रिकेटर हरभजन सिंह की राजनीति में आने की चर्चा, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव
क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह ने अपने खेल जगत से सन्यास ले लिया है। भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट में अपना 23 साल का सफर तय किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अब उनकी दूसरी पारी शुरूआत हो सकती है। वह जल्द ही राजनीति में कदम रख सकते हैं। 

बिक्रम मजीठिया को बड़ा झटका, मोहाली कोर्ट ने सुनाया फैसला
पंजाब के पूर्व अकाली मंत्री बिक्रम मजीठिया को एक बड़ा झटका मिला है। ड्रग्स मामले को लेकर बिक्रम मजीठिया पर दर्ज हुई एफ.आई. को लेकर उनके वकीलों ने मोहाली कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दी गई थी। आज मोहाली कोर्ट ने इस याचिका को रद्द कर दिया है। इस अर्जी पर मजीठिया के वकील डी.एस. सोबती तथा सरकार के स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने अदालत के सामने अपने अपने पक्ष रखे। अदालत में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने की कार्यवाही दोपहर के खाने के समय भी चलती रही। इसके बाद माननीय अदालत ने इस अर्जी पर अपना निर्णय आरक्षित रख लिया तथा बाद दोपहर यह फैसला सुनाने की बात कही। बाद दोपहर देर शाम तक अदालत ने अपना फैसला नहीं सुनाया परन्तु शाम के समय अदालत ने मजीठिया की यह अर्जी खारिज कर दी।  

सी.एम. चन्नी के केजरीवाल-मजीठिया समझौता कराने के बयान पर भड़के सिरसा, दी यह धमकी
सी.एम. चन्नी के इस बयान पर कि मनजिंद्र सिरसा ने केजरीवाल और मजीठिया का समझौता करवाया था, पर मनजिंद्र सिरसा भड़क उठे हैं। सिरसा ने इस दावे पर सी.एम. चन्नी को घेरा है। उन्होंने सी.एम. चन्नी को इस मुद्दे पर आरोप साबित करने की धमकी दी है। सिरसा ने कहा है कि सी.एम. चन्नी अपने इस बयान पर माफी मांगे नहीं तो वहां उन पर मानहानि का केस दर्ज करवा देंगे। 

ludhiana bomb blast law minister kiren rijiju gave this assurance

लुधियाना बम धमाका: कानून मंत्री किरण रिजिजू ने दिया यह आश्वासन
कानून मंत्री किरण रिजिजू ने आज प्रैस कॉन्फ्रैंस की। इस दौरान उन्होंने लुधियाना में हुए बम ब्लास्ट पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा इस घटना को लेकर  उनकी केंद्रीय और राज्य सरकार से बात हुई है पंजाब में ऐसी हो रह घटनाओं पर मिलकर काम करेंगे। किरण रीजिजू ने कहा कि वह लुधियाना अस्पताल में घायलों से मिलकर आए हैं और पीड़ितों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि इस केस में सभी एजैंसी अपना काम अच्छा कर रही है। बम ब्लास्ट की जांच चल रही है बहुत जल्द नतीजे पर पहुंचा जाएगा।

कपूरथला बेअदबी केस में आया नया मोड़, पुलिस ने ग्रंथी को किया गिरफ्तार
कपूरथला बेअदबी कांड के मामले में अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार निजामपुर गांव के गुरुद्वारा में जहां बेअदबी की घटना हुई थी वहां के मुख्य सेवादार को गिरफ्तार कर लिया गया है। ग्रंथी अमरजीत सिंह पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। 

अमृतसर बेअदबी मामले में पुलिस के हाथ लगी नई जानकारी
कुछ दिन पहले श्री हरिमन्दिर साहिब में घटी बेअदबी की कोशिश की घटना में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस द्वारा की जा रही जांच दौरान पता चला है कि बेअदबी की कोशिश के लिए आया अज्ञात व्यक्ति 15 दिसंबर से अमृतसर में था और वह कई बार दरबार साहिब में माथा टेकने गया था। पुलिस इस मामले में लगातार सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाल रही है।

तरनतारन सरहद पर फिर देखा गया पाकिस्तानी ड्रोन, बी.एस.एफ. ने चलाया सर्च अभियान
भारत-पाक सरहद नजदीक पाकिस्तानी ड्रोन की दस्तक को लेकर ग्रामीणों में सहम पाया जा रहा है। सर्दी में धुंध पड़ने पर आए दिन पाकिस्तानी ड्रोन की भारत में दस्तक होने पर बी.एस.एफ. द्वारा जहां पूरी तरह अलर्ट जारी कर दिया गया है, वहीं बुधवार को देर रात पाकिस्तानी ड्रोन फिर देखा गया। इसको ध्यान में रखते हुए बी.एस.एफ. ने पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया मगर कोई बरामदगी नहीं हुई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News