पंजाब में फिर बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार, Punjab Top 10: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें
punjabkesari.in Thursday, Apr 21, 2022 - 09:47 PM (IST)

जालंधर: पंजाब कांग्रेस पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर बड़ा अटैक किया है। पंजाब के पूर्व डी.जी.पी. सुमेध सिंह सैनी को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। पंजाब में मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया है कि किसी समय भी बारिश हो सकती है। ऐसी ही दिनभर की खास खबरें हम आपके लिए लाए हैं जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको पंजाब से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं।
नवजोत सिद्धू का पंजाब CM पर बड़ा हमला, बोले- "रबड़ का गुड्डा है भगवंत मान"
पंजाब कांग्रेस पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान पर बड़ा अटैक किया है। सिद्धू ने कहा कि भगवंत मान रबड़ का गुड्डा बने हुए है।
पंजाब में कोरोना को लेकर सरकार ने जारी की नई एडवाइजरी
पंजाब में कोरोना मामलों में अचानक वृद्धि को देखते हुए पंजाब सरकार ने आज एक आदेश जारी कर फिर मास्क पहनने की चेतावनी जारी की है।
किसानों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट पर गरमाई राजनीति, अब दलजीत चीमा का आया बयान
शिरोमणि अकाली दल ने आज मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से कहा कि वह सहकारी बैंकों को उन किसानों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने से रोकने का निर्देश दें जिन्होंने खराब वित्तीय स्थिति के कारण अपना कर्ज नहीं चुकाया है वहीं खेती की लागत बढ़ गई है।
पूर्व DGP सुमेध सैनी को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत
पंजाब के पूर्व डी.जी.पी. सुमेध सिंह सैनी को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। आम आदमी पार्टी की सरकार भी सैनी को लेकर नरम दिखाई दे रही है>
अहम खबरः छुट्टी वाले दिन भी Teachers को करना पड़ेगा ये काम, जारी हुए आदेश
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के साथ साथ पेपर मार्किंग का काम भी युद्धस्तर पर करवाया जा रहा है ताकि समय पर परीक्षा परिणाम जारी किए जा सकें।
भुल्लर की रिहाई के मामले में सुखबीर बादल ने दिल्ली सी.एम. केजरीवाल से की यह मांग
अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से हस्तक्षेप करने और दिल्ली सरकार के सेंटेंस रिव्यू बोर्ड (एस.आर.बी.) को केंद्र सरकार द्वारा प्रो. दविंद्रपाल सिंह भुल्लर को दी गई
पंजाब में फिर चली गोलियांः अब किसान विंग के प्रधान के घर पर हमला (देखें तस्वीरें)
पंजाब में अमन कानून की स्थिति लगतार बिगड़ रही है और शरारती तत्वों की तरफ से गोलियां चलाए जाने की वारदातें लगतार जारी हैं।
आम आदमी पार्टी ने राज्य में प्रवक्ताओं की नियुक्ति की, पढ़ें लिस्ट
आम आदमी पार्टी ने राज्य में मालविंद्र सिंह कंग को मुख्य प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया है, जबकि 27 अन्य नेताओं को प्रवक्ताओं के रूप में नियुक्त किया गया है। जिन नेताओं को प्रवक्ता नियुक्त किया गया है, उनके नामों की लिस्ट निम्न है।
बारिश के मौसम के कारण चिंता में पड़े आढ़ती, गेहूं की बोरियों को बचाने के लिए किए पुख्ता प्रबंध
पंजाब में मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया है कि किसी समय भी बारिश हो सकती है। पंजाब में आज कई स्थानों पर बूंदाबांदी होती दिखाई दी। इस दौरान यदि नाभा की बात की जाए तो नाभा की अनाज मंडी में पड़ी करीब तीन लाख गेहूं की बोरियों ने आढतियों की चिंता बड़ा दी है।
पंजाब में फिर बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार, बढ़ रहे चौथी लहर के आसार
पंजाब में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है और चौथी लहर की आशंका बनी हुई है। बीते दिन पंजाब में कोरोना के 30 नए मामले सामने आए हैं जो कि चिंता का विषय बन रहे हैं। आपको बता दें की पंजाब में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 100 से पार हो गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here