पंजाब में इन तारीखों में तूफान के साथ भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी ये सलाह

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2024 - 03:08 PM (IST)

पंजाब डेस्कः मौसम विभाग ने पंजाब में येलो अलर्ट जारी किया है। दरअसल, पंजाब समेत उत्तर भारत के मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है। दरअसल, राजस्थान में 2 पश्चिमी विक्षोभ आने वाले हैं, जिसके चलते भारी बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की गई है। पंजाब में दिन का तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक और रात का न्यूनतम तापमान सामान्य दर्ज किया गया है। पंजाब में आज का तापमान 34.4 डिग्री दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक पहला पश्चिमी विक्षोभ 10 अप्रैल और दूसरा 13 अप्रैल को आने की उम्मीद है। मौसम विभाग की ओर से पूरे पंजाब में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक पंजाब में बारिश होगी। इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी। तूफ़ान के साथ बिजली भी चमकेगी। इसके अलावा 10 और 11 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश होगी।

वहीं, विभाग ने फसल सीजन को देखते हुए किसानों को सलाह दी है कि वे मौसम की स्थिति को ध्यान में रखकर ही फसल की कटाई करें। अगर किसानों ने फसल की कटाई कर ली है तो उसे मौसम को ध्यान में रखते हुए उसका संभाल करना चाहिए ताकि कोई नुकसान न हो।

Content Writer

Vatika