डंकी लगा अमेरिका जा रहा पंजाब का युवक लापता, पति-पत्नी के खिलाफ केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2024 - 05:07 PM (IST)

गुरदासपुर : नौजवान को अमेरिका भेजने के नाम पर 45 लाख रुपए लेने और पनामा के जंगलों में उसके लापता होने संबंधी युवक के ताया की शिकायत पर थाना डिवीजन नंबर 2 पठानकोट पुलिस ने एजेंट तथा उसकी पत्नी के विरुद्ध अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार युवक गुरदासपुर के गांव पंधेर का रहने वाला था, जिसने डंकी लगा कर अमेरिका जाना था और  वह पनामा के जंगलों में लापता हो गया है, इसकी जानकारी मिलने पर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।   

इस संबंधी शिकायतकर्त्ता जोगिन्द्र सिंह पुत्र तरलोक सिंह निवासी पठानकोट ने जिला पुलिस अधीक्षक पठानकोट को दी शिकायत में बताया कि वह राजस्व विभाग से कानूनगो के रूप में रिटायर हुआ है और उसका भतीजा जगमीत सिंह बचपन से ही उनके पास रहा है। जगमीत अमेरिका जाना चाहता था। उन्हें किसी ने बताया कि एजेंट पलविन्द्र सिंह व उसकी पत्नी बलविन्द्र कौर निवासी गांव सिंघपुरा पुलिस स्टेशन काहनूवान विदेश भेजने का काम करते हैं। उनसे उनकी बात जगमीत सिंह को अमेरिका भेजने के लिए 45 लाख 50 हजार रुपए में तय हुई। 

उन्होंने बताया कि 3 दिसम्बर 2023 को पलविन्द्र सिंह और बलबीर कौर उनके घर आए और जगमीत का पासपोर्ट लिया तथा उसे दिल्ली ले गए। 14 दिसम्बर 2023 को जगमीत सिंह ने उन्हें फोन पर सूचित किया कि बलविन्द्र सिंह ने उसे कोलम्बिया व पनामा के रास्ते अमेरिका भेजना है। मना करने के बावजूद बलविन्द्र सिंह व उसकी पत्नी ने जगमीत को विदेश भेज दिया। इसके बाद बलविन्द्र सिंह और उसकी पत्नी उनके पास आए और 15 लाख रुपए ले गए। 

इसके बाद 19 दिसम्बर तक जगमीत से उनका संपर्क होता रहा और उसके बाद उसका मैसेज आना बंद हो गया। इस संबंधी जब वह बलविन्द्र सिंह के गांव गए तो उसके घर ताला लगा हुआ था। इसके कुछ दिन बाद बलविन्द्र ने सूचित किया कि जगमीत सिंह पनामा के जंगलों से लापता हो गया है। इस संबंधी पुलिस द्वारा जांच करने के बाद बलविन्द्र सिंह व उसकी पत्नी बलविन्द्र कौर के विरुद्ध डिवीजन नंबर 2 पठानकोट पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया,है परंतु आरोपी दम्पति फरार बताया जा रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash