दुखद खबर: आस्ट्रेलिया में पंजाबी युवक की मौ''त, सदमे में परिवार

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 12:13 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (धीर): आस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन से दुर्भाग्यपूर्ण खबर सामने आई है। एक पंजाबी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। युवक सुल्तानपुर लोधी का रहने वाला था। मृतक की पहचान दमनप्रीत सिंह निवासी पंडोरी मोहल्ला सुल्तानपुर के रूप में हुई है।

मृतक युवक के पिता जगजीत सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी पंडोरी मोहल्ला सुल्तानपुर लोधी जिला कपूरथला ने बताया कि उसके बेटे दमनप्रीत सिंह का शव 15 मार्च 2025 को आस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन नदी में मिला था, जिसकी सूचना सैंडगेट पुलिस ने वहीं रहती उसकी बहन अमनदीप को दी थी। अब उसका शव वहां पुलिस के पास है।

बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया। पूरा परिवार सदमे में है। उन्होंने विदेश मंत्रालय और राज्यसभा सदस्य संत सीचेवाल से अनुरोध किया है कि वे उनके बेटे के शव को जल्द से जल्द भारत लाने में उनकी मदद करें ताकि वह भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार उसका अंतिम संस्कार कर सकें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News