Australia में पंजाबी की गोली मारकर ह+त्या, फूट-फूट कर रो रहा परिवार

punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 02:50 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब से आस्ट्रेलिया गए 18 वर्षीय युवक की गोलियां मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान एकम सिंह (18) पुत्र अमरिंद्र सिंह साहनी निवासी गुलाब नगर कालोनी राजपुरा पटियाला के रूप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार न्यू साउथ वेल्स में कार पार्किंग को लेकर झगड़े दौरान एकम की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात करीब 12.45 बजे एकम सिंह पार्किंग में पढ़ाई कर रहा था, तभी कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि युवकों ने एकम के सिर पर गोली चला दी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसकी कार तक आग लगा दी गई। उधर सूचना मिलते ही आस्ट्रेलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News