ब्रैम्पटन में बड़े पंजाबी ड्रग माफिया का पर्दाफाश

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 08:25 AM (IST)

टोरंटो (कंवलजीत): पील रीजन पुलिस ने पील रीजन ग्रेटर टोरंटो एरिया व दक्षिण-पश्चिम ओंटारियो राज्य के क्षेत्रों में नशीले पदार्थों की तस्करी व बड़े स्तर पर ट्राले चोरी एवं धोखाधड़ी करने वाले एक  गिरोह का पर्दाफाश किया है।

मिली जानकारी के अनुसार कनाडा की खुफिया जांच एजैंसियों की संयुक्त जांच के उपरांत 8 सर्च वारंटों पर कार्रवाई करते हुए गिरोह से जुड़े 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए गिरोह में पंजाब के मालवा से संबंधित करण  घुम्मान (44) हाल निवासी ब्रैम्पटन, रवि शंकर (56), गुरिंद्र बेदी (52), भूपिंद्र राजा (64), सतनारायण ओहरी (35), सुखबीर बराड़ (28), गुरप्रीत ढिल्लों (39), दिलबाग औजला (70) सभी वासी बै्रम्पटन, आजाद अली दिमानी (63) वासी किचनर व दर्शन बेदी (71) वासी वुडस्टाक शामिल हैं। कनाडा पुलिस के अनुसार इस गिरोह का जाल कनाडा ही नहीं अमरीका व पाकिस्तान तक फैला हुआ है। 

भारी मात्रा में नशीले पदार्थ व नकदी बरामद : गिरफ्तार गिरोह से पुलिस ने 2.6 किलो अफीम, 1.40 किलो हैरोइन, 17 ग्राम मैथेमफैटामाइन, 1 किलो मारिजुआना, भारी मात्रा में चोरी किए ट्राले व 50,000 कैनेडियन डालर बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार बरामद सामान का मूल्य करीब 6.62 लाख डालर बनता है।

Vatika