एक नहीं 3 बार लगी इस पंजाबी की Lottery, हो गया मालोमाल
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 02:12 PM (IST)

फाजिल्का : पंजाब का एक किसान दिन में 3 बार लॉटरी की टिकट जीतकर मालोमाल हो गया। फाजिल्का के एक किसान ने एक ही दिन में 3 बार लॉटरी जीत ली है। व्यक्ति घर से राशन लेने गया था, इसी बीच उसने लॉटरी का टिकट खरीद लिया और वह मालोमाल हो गया। जानकारी के अनुसार उपमंडल के गांव पक्का चिश्ती निवासी निर्मल सिंह ने मेहरिया बाजार स्थित रूप चंद लॉटरी से टिकट खरीदा था।
पहली बार उसे 600 रुपये का पुरस्कार मिला। इससे उत्साहित होकर उन्होंने उसी पैसे से एक और टिकट खरीदा, जिस पर 700 रुपये का इनाम निकला और जब उसने तीसरा टिकट खरीदा तो उसे 50,000 रुपये का इनाम मिला। यह पहली बार है कि जब किसी ने 3 बार लॉटरी जीती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here