Canada PR के चक्कर में बुरा फंसा पंजाबी, पूरा मामला जान आप भी रह जाएंगे दंग

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 04:33 PM (IST)

खन्ना : विदेश जाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला खन्ना से सामने आया है, जहां एक परिवार को कनाडा में पीआर दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए गए। शिकायतकर्ता राजीव कुमार ओहरी पुत्र यशपाल निवासी कालेज कालोनी बाला जी मंदिर अमलोह रोड खन्ना ने सिटी थाना 2 की पुलिस ने 16 मई 2024 को की शिकायत दर्ज करवाई थी। 

शिकायतकर्ता के बयानो पर थाना सिटी की पुलिस ने कथित आरोपी विकास मेहता पुत्र रमेश मेहता निवासी प्रो इमिग्रेशन जीटीबी मार्केट खन्ना हाल निवासी गुरु नानक नगर पटियाला के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया था। कथित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार वह कनाडा की PR लेना चाहता था। जिसके चलते उसकी मुलाकात अमृतपाल सिंह से हुई थी। करीब 3 साल पहले अमृतपाल सिंह तथा उसके पार्टनर विकास मेहता ने उससे बातचीत की। परिवार समेत कनाडा की PR दिलाने के लिए 18 लाख रुपए मांगे गए। शिकायतकर्ता ने 6 लाख 20 हजार रुपए विकास मेहता तथा अमृतपाल सिंह के बैंक खातों में ट्रांसफर किए। 

इसके बाद विकास मेहता ने उससे नवंबर 2021 की स्टेटमैंट में उसके क्रैडिट कार्ड से 44,585 रुपए तथा दिसंबर 2021 की स्टेटमैंट में 18,757 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। विकास मेहता ने इमीग्रेशन चंडीगढ़ में काम करते सन्नी चहल से उसे मिलाया। सन्नी चहल ने उसे कहा कि उनका काम जल्दी हो जाएगा। करीब 3 साल खराब कर दिए गए। बीच में उसे भरोसा दिलाया गया कि वह अपने बेटे की 12वीं के बाद किसी कालेज में एडमिशन न कराए। क्योंकि उनका काम होने वाला है। 

काम न होने पर उसे दोगुनी रकम वापस करने की बात कही गई थी। लेकिन उनका वीजा नहीं लगा तो इसके बाद उसके बेटे की स्टडी वीजा की फाइल लगाने का झांसा दिया गया। उससे 44 हजार रुपए लेकर फाइल लगाई गई जिसकी रिफ्यूजल आ गई। इसके बाद आरोपी उसे धमकियां देने लगे कि अगर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसी बीच उसे रकम वापस करने के नाम पर चैक दिए गए जो बैंक में लगाने पर बाउंस हो गए। ऐसा करके उनके साथ 7 लाख 80 हजार 842 रुपए की ठगी मारी गई थी। डी.एस.पी. अमृतपाल सिंह भाटी ने कहा कि पुलिस काफी समय से कथित आरोपी की तलाश कर रही थी जिसे गत दिवस गिरफ्तार कर लिया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News