पंजाबियो तैयार कर लें Passport, 4 अगस्त Last Date...
punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 02:14 PM (IST)

अमृतसर : पंजाब वासियों तैयार कर लें पासपोर्ट आ गई है बड़ी खबर। प्रथम गुरु जी की जयंती मनाने के लिए, शिरोमणि कमेटी नवंबर 2025 में पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब के दर्शनार्थ सिख तीर्थयात्रियों का एक जत्था भेजेगी। इस संबंध में, शिरोमणि कमेटी ने वीजा प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके तहत तीर्थयात्री 4 अगस्त तक अपने पासपोर्ट जमा कर सकेंगे।
शिरोमणि कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरह, शिरोमणि कमेटी श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों के दर्शन हेतु एक जत्था भेजेगी। उन्होंने कहा कि जो तीर्थयात्री इस ऐतिहासिक अवसर पर पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा प्रकाश स्थान श्री ननकाना साहिब और अन्य गुरुद्वारों के दर्शन करना चाहते हैं, वे 4 अगस्त तक अपने पासपोर्ट शिरोमणि कमेटी के निर्वाचन क्षेत्र के सदस्य की सिफारिश के साथ शिरोमणि कमेटी कार्यालय स्थित यात्रा विभाग में भेज दें।
प्रताप सिंह ने बताया कि श्रद्धालुओं को पासपोर्ट के साथ पहचान के प्रमाण के तौर पर आधार कार्ड या वोटर कार्ड की फोटोकॉपी लगाना अनिवार्य है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अपने पासपोर्ट और दस्तावेज़ समय पर शिरोमणि कमेटी को जमा करवाएँ ताकि वीज़ा प्रक्रिया पूरी करने के लिए आगे की कार्रवाई की जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here