मरासी भाईचारे की महिलाओं के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणी करके बुरे फंसे बब्बू मान

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 02:50 PM (IST)

फगवाड़ा: पंजाबी गायक बब्बू मान की तरफ से सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मरासी भाईचारे की महिलाओं के विरुद्ध एक अपमानयोग टिप्पणी की गई, जिसके बाद लोगों में उनके खिलाफ भारी रोष पाया जा रहा है। इस दौरान मरासी भाईचारे की तरफ से उसके खिलाफ एस.पी. फगवाड़ा मनविन्दर सिंह को शिकायत देकर बब्बू मान पर कार्रवाई की मांग की है। 

PunjabKesari

शिकायतकर्त्ता रफ़ीख मोहम्मद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी खलवाड़ा गेट ने साथियों सहित पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तजिन्दर मान उर्फ बब्बू मान द्वारा मरासी भाईचारे की महिलाओं के ख़िलाफ़ अपमानजनक टिप्पणी की गई है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उनकी टिप्पणी सेमरासी भाईचारे की  भावनाओं को ठेस पहुंची है। जिसकी सी.डी. भी उन्होंने एस.पी. को दी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि बब्बू के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएं।

PunjabKesari

सी.डी. जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दी गई है: जांच अधिकारी
इस संबंधित बातचीत करने पर थाना सीटी पुलिस के जांच अधिकारी बलविन्दर सिंह ने बताया कि उक्त वीडियो को अपलोड किए काफ़ी समय हो चुका है। सी.डी. जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दी गई है, जिसकी रिपोर्ट आने पर बनती कार्रवाई की जाएगी और अपना पक्ष रखने के लिए तजिन्दर मान उर्फ बब्बू मान को थाना सिटी  फगवाड़ा में बुलाया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika