बब्बू मान का कोरोना पीड़ितों के लिए बड़ा ऐलान, खोले हवेली के दरवाजे...

punjabkesari.in Monday, May 31, 2021 - 01:38 PM (IST)

चंडीगढ़: देश भर में कोरोना संकट की दूसरी लहर ने कहर मचाया हुआ है। इस दौरान आम लोगों से लेकर कई मशहूर हस्तियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान कई बॉलीवुड और पंजाबी कलाकार लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। 

कोरोना पीडितों के लिए बब्बू मान ने खोले हवेली के दरवाजे 
पंजाब के मशहूर गायक बब्बू मान ने कोरोना बीमारी को मुख्य रखते अपने गांव खंट में अपनी हवेली के दरवाज़े कोरोना पीडितों के लिए खोलने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि''हवेली को आरज़ी तौर पर अस्पताल के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा और मरीज़ों को हर सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। कोरोना महामारी के हालात में हमारा फ़र्ज़ बनता है कि अपनी -अपनी सामर्थ्य अनुसार ज़रूरतमंदों की संभव मदद की जाए।''

किसानी मुद्दे पर कही बड़ी बात
किसानी मुद्दे पर बातचीत करते हुए बब्बू मान ने कहा कि ''किसानी पेशा हमारा पिता-पुरखी  पेशा है और हम कैसे इसे छोड़ सकते हैं। ज़मीनें काफी मुश्किलें के बाद हमें मिलीं हैं। किसानों के पास इसके अलावा कमाई का कोई और साधन भी नहीं है। पंजाब का काफ़ी मज़दूर वर्ग अपनी रोज़ी के लिए किसानों के साथ जुड़ा हुआ है।''

Content Writer

Vatika