अब साउथ सिनेमा में धूम मचाएंगे पंजाबी गायक Diljit Dosanjh, पढ़ें...

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 05:04 PM (IST)

पंजाब डेस्क : मशहूर पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत के दोसांझ के फैंस के लिए खास खबर सामने आई है। दरअसल, अब दिलजीत दोसांझ साउथ सिनेमा में भी धूम मचाने जा रहे हैं। आपको बता दें कि, होम्बले फिल्म्स की फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर बढ़ती उत्सुकता के बीच, अब एक और दिलचस्प अपडेट सामने आया है, जिसके अनुसार मशहूर गायक दिलजीत दोसांझ फिल्म के एक गाने को अपनी आवाज देने जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, गाने की रिकॉर्डिंग कल मुंबई के अंधेरी स्थित वाईआरएफ स्टूडियो में की जाएगी। 'कांतारा: चैप्टर 1' में दिलजीत दोसांझ के साथ निर्माताओं का सहयोग एक खास सहयोग है क्योंकि यह 2 बड़े सांस्कृतिक दिग्गजों को एक साथ लाता है। बताया जा रहा है कि, यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी। आपको बता दें कि इससे पहले दिलजीत दोसांझ बॉलीवुड में भी धूम मचा चुके हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News