मशहूर पंजाबी सिंगर ने माता-पिता के पैर धोकर पिया पानी, वायरल हो रहा भावुक पोस्ट
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 10:42 AM (IST)
पंजाब डेस्क : मशहूर पंजाबी गायक खान साब ने अपने माता-पिता के निधन के बाद सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट सांझा किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें वे अपने माता-पिता के पैर धोते हुए नजर आ रहे हैं और फिर उस पानी को पीते हैं।
इस वीडियो के साथ खान साब ने लिखा कि मुझे पता है कि यह इस्लाम के सिद्धांतों के खिलाफ है। लेकिन जब मेरी मां ने एक बार मुझे नमाज पढ़ते वक्त आवाज दी थी, तब भी मैं नमाज तोड़कर उन्हें दवाई देने के लिए उठा था। अल्लाह मुझे माफ करे। आगे लिखा कि भले मैंने कुछ भी किया हो, लेकिन मां-बाप से बढ़कर इस दुनिया में कुछ नहीं है। जिनके माता-पिता जिंदा हैं, वे उनकी कद्र करें और उनके पैरों की धूल को भी चूम लें।

खान साब की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर लोगों की भावनात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कई यूजर्स ने उनकी इसे भावुक कर देने वाला बताया, जबकि कुछ ने इसे अत्यधिक भावनात्मक कदम कहा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

