"मां बोली" का गद्दार कहे जाने पर गुरदास मान का ठोकवा जवाब, गीत के जरिए बयां किया दर्द

punjabkesari.in Wednesday, Sep 07, 2022 - 02:53 PM (IST)

पंजाब डेस्कः मशहूर गायक और अभिनेता गुरदास मान का नया गाना 'गल सुनो पंजाबी दोस्तो' खूब सुर्खियां बटौर रहा है। इस गाने के जरिए गुरदास मान ने मां बोली का गद्दार कहे जाने वालों को ठोकवा जवाब देते हुए अपना दर्द बयां किया हैं। मान इस गाने में पंजाबियों को पंजाबी बोले के ठेकेदार कहते नजर आ रहे है। 

दरअसल, मामला साल 2019 का है। जब एक प्रैंस कांफ्रैंस में मान को अपने पंजाबी और हिंदी भाषा के बयान को लेकर विवादों का सामना करना पड़ा। इस दौरान मान ने कहा था कि देश में एक भाषा होनी चाहिए। चाहे जैसे कोई उत्तर भारत का व्यक्ति दक्षिण भारत जा रहा है तो एक भाषा होने से उसे आसानी होगी। 

उन्होंने पंजाबी को मां बोली और हिंदी को मासी कहा था, जिसके बाद उनका सोशल मीडिया पर जबरदस्त विरोध किया गया। यहां तक कि लोगों ने उसे मां बोली का गद्दार तक कह दिया था। बता दें कि इस नए गाने को यू-ट्यूब पर पर अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा गया ,"इस रचना में दिखाए गए गीत, गीत के बोल और कहानी काल्पनिक है।

Content Writer

Vatika