Punjabi Singer मनकीरत औलख ने Fans को दी Good News, लगा बधाईयों का तांता

punjabkesari.in Friday, May 03, 2024 - 03:40 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख के परिवार में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। दरअसल, मनकीरत औलख के बड़े भाई को वाहेगुरु ने बेटे की दात बख्शी है, जिसकी जानकारी मनकीरत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

punjabi singer mankirat aulakh became an uncle

आपको बता दें कि मनकीरत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनके पिता अपने पोते को गोद में लिए नजर आ रहे हैं।इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए मनकीरत ने कैप्शन में लिखा है, ' ''Congratulations Aulakh Family,Big Brother@ravsheraulakh Blessed with Baby Boy 👦।''

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mankirt Aulakh (ਔਲਖ) (@mankirtaulakh)

 

इसके साथ ही मनकीरत औलख ने लिखा- हम चाचा बन गए हैं। उन्होंने अपने भतीजे का नाम भी बताया।बता दें कि मनकीरत औलख के भतीजे का नाम वरियाम सिंह औलख रखा गया। जैसे ही उन्होंने ये पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की तो बधाइयों का तांता लग गया। फैंस के साथ-साथ कलाकार भी कमेंट कर औलख को बधाई दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News