मशहूर पंजाबी सिंगर Rami Randhawa को जिंदगी का सबसे बड़ा झटका, पढ़े...
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 11:22 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाबी लोक गायक रम्मी रंधावा को बड़ा सदमा लगा है। दरअसल, उनकी बेटी गुनीत कौर रंधावा का छोटी उम्र में निधन हो गया है। इस दुखद खबर की जानकारी खुद गायक ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए सांझा की है।
रम्मी रंधावा ने अपनी पोस्ट में लिखा, "बेटियों के साथ ही घर-परिवार और दुनिया बसती है। बेटियां होती हैं आंगन की शान, हमारी फूलों जैसी बेटी गुनीत कौर (गीत रंधावा) अब हमारे बीच नहीं रही। यह हमारे जीवन का सबसे बड़ा दुख है। सभी लोगों से अपील है कि बेटियों से प्यार करें, वे घर की आत्मा होती हैं। गीत हमेशा दिलों में जिंदा रहेगी।" इस पोस्ट के सामने आते ही उनके फैंस और संगीत जगत से जुड़े लोग उन्हें सांत्वना दे रहे हैं और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।