दीप सिद्धू की गिरफ्तारी से दुखी हुई इस पंजाबी सिंगर की पत्नी, किसान नेताओं पर निकाला गुस्सा

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 03:46 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाबी अदाकार दीप सिद्धू को गिरफ़्तार किया गया है, जिस पर अंबर ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। दीप सिद्धू को लाल किले पर 26 जनवरी के मौके हुए घटनाक्रम को लेकर गिरफ़्तार किया गया है।

PunjabKesari

अंबर धालीवाल ने दीप की गिरफ़्तारी पर एक वीडियो सांझी की है, जिसमें उसका कहना है कि जिस तरह की हम सोच लेकर चल रहे हैं, उसे देख कर पंजाब के लिए लोगों ने खड़े होना छोड़ देना है। अंबर ने कहा कि किसान नेता ख़ुद 5 स्टार होटलों में सोते थे लेकिन दीप सिद्धू लोगों के बीच धरनों में सोता था। लाल किले पर झंडा एक के कारण नहीं लहराया गया। अगर नेताओं की बात लोगों ने नहीं मानी तो इसके लिए एक व्यक्ति की गलती नहीं हो सकती। इसके अलावा अंबर ने दीप सिद्धू को गिरफ़्तार करवाने वाले लोगों को भी लाहनते पाई हैं। अंबर ने आगे कहा कि वह यह नहीं कहती की लाल किले पर जो हुआ वह सही था लेकिन जो हो गया, उसके लिए एक व्यक्ति को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। आप उस व्यक्ति को जेल भेज रहे हो, जो पहले दिन से किसानों के साथ खड़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News