कोरोना की मार, रोजी-रोटी के लिए सब्जी बेचने को मजबूर हुए ये पंजाबी सिंगर

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 05:05 PM (IST)

चंडीगढ़ः कोरोना महामारी के कारण देश भर में लगे लॉकडाउन ने जहां अर्थव्यवस्था को भारी धक्का पहुंचाया वहीं गरीब व्यक्ति की कमर ही तोड़ कर रख दी है। लॉकडाउन के कारण उपजे आजीविका संकट ने पंजाब के गायकों को भी सब्जी बेचने के लिए मजबूर कर दिया है। 

कुछ ऐसी ही कहानी है पंजाब के अमृतसर के एक गांव में रहने वाले गायक जोड़े जीत कोटली और उसकी पत्नी प्रीत कोटली की, जो शादियों और मेलों में जाकर गाते थे और अपने परिवार का गुजारा करते थे। लेकिन लॉकडाउन के कारण यह गायक जोड़ी सब्जी बेचकर अपना और अपने परिवार का पेट पाल रही है। 

हाल ही में इस जोड़ी ने गाने के जरिए चाइना को सीधे तौर पर चेतावनी दी है। बताया जा रहा है कि जैसे ही इन्हें पता चला कि चीन द्वारा भारत के सैनिकों को शहीद कर दिया गया है तो इन्होंने गीत के जरिए देश के उन शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी है, जिसे लोगों द्वारा सराहा जा रहा है। 

Vatika