पंजाबियों की कमर तोड़ रहा है बिजली टैक्स

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 01:13 PM (IST)

बठिंडा: बिजली टैक्स पंजाबियों की कमर तोड़ रहा है क्योंकि बिजली उपभोक्ता करीब 6 तरह के टैक्स और सैस भर रहे हैं। पंजाब भर के लाखों उपभोक्ता बिजली बिलों पर हर साल औसत 3000 करोड़ के टैक्स और सैस भरते हैं। किसानों की बिजली सब्सिडी सरकार भरती है। पावरकाम से आर. टी. आई. के तहत हासिल की जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार ने साल 2012-13 से अगस्त 2018 तक बिजली टैक्सों के रूप में उपभोक्ताओं की जेब में से 15,290 करोड़ रुपए निकाल लिए हैं। साल 2017-18 के दौरान इन बिजली टैक्सों और सैस के रूप में उपभोक्ताओं से 3028 करोड़ रुपए वसूले गए हैं। पंजाब सरकार ने विकास के नाम पर उपभोक्ताओं से यह सैस तो वसूला परन्तु उसे विकास कामों की जगह पर कहीं ओर इस्तेमाल करना शुरू किया है। 

Mohit