पंजाबी यूनिवर्सिटी 31 तक बंद

punjabkesari.in Saturday, Mar 21, 2020 - 08:16 AM (IST)

पटियाला(जोसन): कोरोना वायरस की दहशत के चलते पंजाब सरकार के आदेशों की पालना करते हुए पंजाबी यूनिवर्सिटी  को 31 मार्च तक मुकम्मल बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। पी.यू. के साथ जुड़े कॉलेज भी बंद रहेंगे। इसके साथ ही बस सेवा भी बंद कर दी गई है।

एम्बुलैंस कर्मचारियों ने कोरोना के मरीज ले जाने से किया इन्कार: पटियाला में एम्बुलैंस 108 के स्टाफ को कम्पनी और सरकार ने कोई भी सेफ्टी किट मुहैया नहीं करवाई। एम्बुलैंस 108 यूनियन के प्रैस सचिव सतबीर सिंह ने कहा कि हमारे पास न कोई पी.पी. किट है, न ग्लब्ज, न ही मास्क हैं। उन्होंने घोषणा की कि जब तक उन्हें सेफ्टी किट नहीं मुहैया करवाई जाती तब तक वे कोरोना का कोई भी मरीज नहीं ले जाएंगे।

swetha