वित्तीय संकट का सामना कर रही पंजाबी यूनिवर्सिटी को एक और बड़ा झटका, वीसी ने दिया इस्तीफा

punjabkesari.in Friday, Nov 20, 2020 - 11:15 AM (IST)

पटियाला: पंजाबी यूनिवर्सिटी की परेशानियां कम होती नजर नहीं आ रही है। वित्तीय संकट से जूझ रही यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. बीएस घुम्मन ने भी बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। डॉ. घुम्मन ने यह इस्तीफा पंजाब के राज्यपाल व चांसलर पंजाबी यूनिवर्सिटी, सचिव उच्च शिक्षा पंजाब समेत पंजाब सरकार को भेज दिया है। 

मौजूदा समय की बात की जाए तो पंजाबी यूनिवर्सिटी इस समय गहरे कर्ज का सामना कर रही है। कर्मचारियों को पिछले तीन महीने से सैलरी को लेकर वीसी ऑफिस के बाहर धरना दे रहे हैं। कोरोना संकट के चलते लगाया गया लॉकडाउन ने भी वित्तीय संकट को और गहरा करने का काम किया है। 

हालांकि इस गंभीर हालात को देखते हुए वीसी ने विशेष आर्थिक पैकेज देने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी मुलाकात की थी। लेकिन इतनी कोशिशों के बावजूद हल नहीं निकल सका। इस मामले में विपक्ष भी राज्य सरकार को आड़े हाथों लेता नजर आ रहा है। विपक्ष की तरफ से सरकार को असफल करार दिया जा रहा है। ऐसे में वीसी का ऐसे इस्तीफा देना पंजाबी यूनिवर्सिटी के लिए एक बड़ा झटका है।   

Tania pathak