श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ पाक गई पंजाब की महिला का सुलझा मामला, आया नया मोड़
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 10:37 AM (IST)
अमृतसर (आर. गिल) : श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव मनाने पाकिस्तान गई कपूरथला की महिला सरबजीत कौर के लापता होने का मामला अब स्पष्ट हो गया है। शुरुआत में सरबजीत कौर के लापता होने की सूचना मिली थी, लेकिन जांच में पता चला कि वह लापता नहीं थी, बल्कि उसने अपना नाम बदलकर नूर हुसैन रख लिया और पाकिस्तान में निकाह कर लिया है।
सरबजीत कौर 4 नवंबर को 1,932 तीर्थयात्रियों के साथ अटारी सीमा के रास्ते पाकिस्तान गई थी, लेकिन वह लौटने वाले समूह का हिस्सा नहीं थी। जांच के दौरान संदेह तब पैदा हुआ जब उसके इमीग्रेशन फॉर्म पर उसकी राष्ट्रीयता और पासपोर्ट नंबर खाली पाए गए। इसके आधार पर, भारतीय एजेंसियों ने पाकिस्तानी अधिकारियों से संपर्क किया और जांच शुरू की। अब सामने आ रही जानकारी के अनुसार सरबजीत ने पाकिस्तान में निकाह कर लिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

