पंजाब का यह शख्स बना 10 करोड़ का मालिक, एक झटके में चमकी किस्मत

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 06:30 PM (IST)

पंजाब डेस्क : कहते हैं भगवान जब भी देते हैं छप्पड़ फाड़ कर देते हैं। ऐसी ही एक खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार नूरपुर बेदी के व्यक्ति का पंजाब राज्य सरकार द्वारा लोहड़ी मकर संक्रांति बम्पर 2025 का पहला ईनाम निकला है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने रूपनगर के अशोका लॉटरी स्टॉल से टिकट खरीदी थी। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार नूरपूर बेदी के गांल बड़वा का हरपिंदर सिंह जो कुवैत में ट्राला चलाता है। वह अपने गांव आया था तो उसने लोहड़ी मकर संक्रांति बम्पर की एक टिकट खरीदी थी। इसका ड्रा गत दिन निकला और उसकी किस्मत चमक गई। हरपिंदर सिंह के बेटे दविंदर और हरभिंदर सिंह ने बताया कि वह इन पैसों से अपना कारोबार करेंगे।  

PunjabKesari

वहीं इसे लेकर अशोका लॉटरी स्टॉल के मालिक हेमंत कक्कड़ का कहना है कि उनके लॉटरी स्टॉल से खरीदी टिकट का ईनाम निकला है जो अब तक का सबसे बड़ा ईनाम है। उन्होंने कहा कि रूपनगर में पहली बार किसी व्यक्ति का इतना बड़ा ईनाम निकला है। ईनाम निकलने पर हरपिंदर सिंह के परिवार में खुशी की लहर है और सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं।  

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News