अर्मीनिया में फंसे एक दंपति सहित 2 पंजाबी युवक वापिस वतन लौटे

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 02:23 PM (IST)

चंडीगढ़, दिल्ली। अर्मीनिया में फंसे एक दंपति सहित 2 पंजाबी युवक विदेश मंत्रालय के प्रयासों से भारत वापिस लौट आए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच कर इन युवकों ने मीडिया को अपनी दास्तां सुनाई। युवकों का कहना है कि एजेंटों ने उनसे पैसा लेकर उन्हें अर्मीनिया में भूखे मरने के लिए छोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि फर्जी एजेंटों को यह गिरोह अर्मीनिया में भी सक्रिय है। गिरोह के 7 से 8 आदमी अर्मीनिया में मौजूद हैं। उधर पंजाब पुलिस इस मामले में बीते शुक्रवार को दो फर्जी एजेंटों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस पीड़ित युवकों के बयान भी कलमबद्ध करेगी, ताकि अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसा जा सके। 

ये है मामला...
कपूरथला के एक दंपति सहित दो युवक फर्जी एजेंटों का शिकार होने के बाद अर्मीनिया में फंस गए थे । इन युवकों ने विदेश से वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगाई थी। फंसे हुए लोगों में एक युवक नडाला , एक अमृतसर शहर  और इब्राहिमवाल का एक दंपति शामिल था। इन युवकों के परिजनों का कहना है कि उन्होंने कर्ज लेकर उन्हें एजेंट के माध्यम से यूरोप में नौकरी के लिए भेजा था। एजेंट को प्रति व्यक्ति चार लाख रुपए की राशि का भुगतान किया गया था। जिसके बाद उन्हें जयपुर से 9 दिसंबर 2018 को हवाई जहाज से अर्मीनिया भेज दिया गया था। वीडियो वॉयरल होने के बाद पुलिस ने परिजनों से दो अलग-अलग थानों ढीलवा और बेगोवाल में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले में 5 में से 2 आरोपी एजेंट अब पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

Suraj Thakur