आबूधाबी में फंसे पंजाबी नौजवानों ने पंजाब सरकार से लगाई निकालने की गुहार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 08:36 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): रोजगार के लिए आबूधाबी गए पंजाबी लड़कों ने पंजाब सरकार से गुहार लगाई है कि लॉकडाऊन के बाद से वे वहां फंसे हुए हैं और सरकार उन्हें निकाल ले जाए। करीब 100 पंजाबी लड़के एक स्थान पर इकठ्ठा हैं। उनके अनुसार आगे सरकार की तरफ से अनुमति न मिलने के चलते उन्हें जाने नहीं दिया जा रहा है।

आबूधाबी से एक वीडियो शेयर कर उन्होंने बताया कि वहां कंपनी करीब 3 माह पहले उनका हिसाब करके पैसे दे चुकी है, जो उनके खाने-पीने पर खर्च हो गए हैं। अब उनके पास न टिकट के लिए और न ही रोटी के लिए पैसे बचे हैं। नौजवानों के अनुसार उन्होंने अम्बैैसी में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, परन्तु उनकी पुकार किसी ने भी नहीं सुनी, अम्बैसी वाले कह देते हैं कि आगे देश से अनुमति नहीं मिल रही है। वहीं केरला के नौजवानों को वहां की राज्य सरकार ले जा चुकी है। उन्होंने पंजाब सरकार से उनके भारत आने को लेकर समाधान निकालने की अपील की है। उन्होंने समूह पंजाबी नेताओं से भी उन्हें वहां से निकालने की अपील की है। 
 

Vatika