पंजाबियों का फिर Himachal में पड़ गया पंगा! Taxi चालक को भी दी Warning

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 04:31 PM (IST)

पंजाब डेस्क: हिमाचल के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर के बाहर पंजाब से गए श्रद्धालुओं के साथ फिर पंगा पड़ गया। माहौल तब गरमा गया जब पंजाब से गए श्रद्धालुओं ने गाड़ी से हथियार निकाल कर लहराए और टेक्सी चालक को धमकाया गया। फिलहाल स्थानीय पुलिस ने पंजाबी श्रद्धालुओं पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है। 

punjabi devotees

जानकारी के लिए बता दें कि हमीरपुर बाबा बालक नाथ मंदिर के बाहर सड़क के बीच गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ है। इस दौरान पंजाबी श्रद्धालुओं पर गाली-गलौच और तेजधार हथियार दिखाने के आरोप लगे हैं जिसके चलते स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज किया है। माहौल गरमाने के कारण वहां लंबा जाम लग गया। 

baba balak nath

वहीं बता दें कि चैत्र मास शुरू होने में 2 दिन बाकी रह गए हैं। हिमाचल में प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ में चैत्र मेला शुरू हो जाएगा जिससे बाबा बालक नाथ जी के दर्शन और आशीवार्द लेने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ आएगा। इसी के चलते लोगों ने उक्त विवाद को देखते हुए हिमाचल प्रशासन से मांग की है कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की चैकिंग की जाएं ताकि मेले में कोई अप्रिय घटना न हो।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News