पंजाबियों का फिर Himachal में पड़ गया पंगा! Taxi चालक को भी दी Warning
punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 04:31 PM (IST)

पंजाब डेस्क: हिमाचल के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर के बाहर पंजाब से गए श्रद्धालुओं के साथ फिर पंगा पड़ गया। माहौल तब गरमा गया जब पंजाब से गए श्रद्धालुओं ने गाड़ी से हथियार निकाल कर लहराए और टेक्सी चालक को धमकाया गया। फिलहाल स्थानीय पुलिस ने पंजाबी श्रद्धालुओं पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि हमीरपुर बाबा बालक नाथ मंदिर के बाहर सड़क के बीच गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ है। इस दौरान पंजाबी श्रद्धालुओं पर गाली-गलौच और तेजधार हथियार दिखाने के आरोप लगे हैं जिसके चलते स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज किया है। माहौल गरमाने के कारण वहां लंबा जाम लग गया।
वहीं बता दें कि चैत्र मास शुरू होने में 2 दिन बाकी रह गए हैं। हिमाचल में प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ में चैत्र मेला शुरू हो जाएगा जिससे बाबा बालक नाथ जी के दर्शन और आशीवार्द लेने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ आएगा। इसी के चलते लोगों ने उक्त विवाद को देखते हुए हिमाचल प्रशासन से मांग की है कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की चैकिंग की जाएं ताकि मेले में कोई अप्रिय घटना न हो।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here