पंजाबवासियों हो जाओ सावधान, होश उड़ा देगी ये खबर

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 05:20 PM (IST)

जैतो : ठगों द्वारा ठगी मारने के लिए रोजाना नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। बठिंडा रोड पर स्थित आर.वी. कॉलोनी को जाने वाले रास्ते पर बनी मार्केट में एक स्पेयर पार्ट्स की दुकान के मालिक नरेश जिंदल पुत्र राजन जिंदल ने बताया कि दिन-दिहाड़े उनकी दुकान में 2 व्यक्ति आए। उन्होंने दुकानदार से दो किलो ग्रीस मांगी। उन्होंने ग्रीस अभी दी नहीं थी कि इतने में एक अन्य व्यक्ति जो लोई बेच रहा था (जो ग्रीस लेने आए व्यक्ति का साथी था) ने अपने कंधों पर लोई रखी हुई थी। वह दुकान में आया और दुकानदार को लोई लेने के लिए कहा। इस दौरान दुकानदार ने लोई लेने से इंकार कर दिया पर ग्रीस लेने आए ठग व्यक्ति ने कहा कि उसकी बेटी की शादी है। उसे यह लोई चाहिए। कंधे पर रखी लोई की कीमत वह 11000 रुपये बता रहा था पर उसकी जेब में सिर्फ 2000 रुपए थे।      

इधर-उधर की बातें करने के बाद उसने दुकानदार से 9000 रुपये ले लिए और लोई बेचने वाले को 11000 रुपये दे दिए। ठग व्यक्ति दुकानदार को कहने लगा कि वह उसे 9000 लाकर वापिस दे देगा। दुकान के बाहर एक और ठगों का साथी मोटरसाइकिल स्टार्ट कर खड़ा था। वह दोनों ठग की दुकान से बाहर निकले और अपने साथी के मोटरसाइकिल पर बैठ कर पलक झपकते ही रफूचक्कर हो गए। लोई बेचने वाला भी अचानक पता नहीं कहा गायब हो गया। ठगों का लोई दुकान पर ही पड़ी रह गई। इसमें से लोई भी एक-दो ही ठीक थी बाकी खस्ता हालत में थी। ऐसे में उसके साथ 9 हजार रुपए की ठगी हुई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News