बड़ी परेशानी में घिरने वाले हैं पंजाब के लोग, दी जा रही चेतावनी

punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 02:47 PM (IST)

जालंधर (खुराना): आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा पंजाब के कई शहरों में सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट के टैंडर जारी करने के फैसले ने वाल्मीकि समाज और सफाई कर्मचारी यूनियनों में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है। इस फैसले को लेकर अब पूरा वाल्मीकि समाज संघर्ष के लिए एकजुट हो रहा है और पूरे पंजाब में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल होने जा रही है।

नगर निगम जालंधर की विभिन्न यूनियनों ने सफाई मजदूर फैडरेशन पंजाब के आदेशानुसार डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से मुख्यमंत्री पंजाब को हड़ताल के नोटिस के रूप में मांग पत्र सौंपा। यह ज्ञापन ए.डी.सी. रोहित जिंदल को दिया गया, जिसमें सरकार से ठेकेदारी प्रथा तुरंत बंद करने और सफाई सेवकों व सीवरमैनों की पक्की तथा रैगुलर भर्ती की मांग की गई।

यूनियनों ने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की सभी यूनियनों से वादा किया था कि सत्ता में आने पर ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर दी जाएगी। लेकिन साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद भी न केवल यह प्रथा बंद नहीं हुई बल्कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई सेवकों, सीवरमैनों और घर-घर से कूड़ा उठाने वाले रैगपिकरों का काम भी ठेकेदारों को सौंप दिया गया है।

इस मुद्दे पर 17 सितम्बर को नगर निगम जालंधर के टाउन हॉल में पंजाब प्रधान विनोद बिट्टा की अध्यक्षता में एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई थी। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि 7 अक्टूबर तक पंजाब सरकार ने ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने और सफाई कर्मचारियों व सीवरमैनों की पक्की भर्ती की प्रक्रिया शुरू नहीं की तो 8 अक्तूबर से पूरे पंजाब की नगर निगमों, नगर परिषदों और नगर पंचायतों के सफाई सेवक, सीवरमैन और रैगपिकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

यूनियन नेताओं ने स्पष्ट चेतावनी दी कि हड़ताल से पैदा होने वाली गंदगी और अव्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी। ज्ञापन देने वालों में पवन अग्निहोत्री, सन्नी सहोता, अशोक भील, राहुल सभरवाल, विनोद सहोता, टीटू संगर, प्रदीप सर्वटे और पूर्ण चंद शामिल थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News