Canada जाने वाले पंजाबियों को तगड़ा झटका, अब खड़ी हुई ये मुसीबत
punjabkesari.in Sunday, Dec 01, 2024 - 06:28 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पंजाबियों को कनाडा ने एक और झटका दिया है। आपको बता दें कि कनाडा ने आज यानि 1 दिसंबर से कनाडा आने वाले विजिटर, वर्करों और विद्यार्थियों के कई तरह के आवदनों के लिए आवेदन और प्रोसेसिंग फीस बढ़ा दी है। इसका सबसे अधिक असर पंजाब के उन लोगों पर होगा जो कनाडा में पढ़ाई या किसी संस्था में काम कर रहे हैं। कनाडा में डिपार्टमेंट ऑफ इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटीजनशिप (IRCC)ने अस्थाई निवासियों के लिए कई तरह के आवदनों की फीस बढ़ा दी है।
इनमें अस्थायी निवासी स्थिति आवेदन (विजिटर, वर्करों और विद्यार्थियों के लिए), कनाडा लौटने के लिए आधिकारिक आवेदन, आपराधिक पुनर्वास आवेदन (गंभीर अपराधों सहित) और अस्थायी निवासी परमिट (TRP)आवेदन शामिल हैं। इससे पंजाब मूल के युवा सबसे अधिक प्रभावित होंगे।
कनाडा सरकार द्वारा फीस में बढ़ोतरी का सीधा बोझ विद्यार्थियों और वर्क परमिट धारकों पर है। स्टडी वीजा विशेषज्ञ का कहना है कि फीस बढ़ोतरी का सीधा असर पंजाब से कनाडा जाने वाले छात्रों पर पड़ेगा। इससे पहले पंजाब के लोग ये फीस बड़ी मुश्किल से भरते थे क्योंकि कनाडा जाने की एक साल की पढ़ाई और अन्य खर्च 25 से 30 लाख रुपये तक पहुंच गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here