पंजाबियों आ गया करोड़पति बनने का मौका, हो जाओ तैयार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 06:40 PM (IST)

लुधियाना (जोशी): पंजाब में लगातार लोग करोड़पति और लखपति बन रहे हैं। नागालैंड स्टेट डियर-500 सुपर मंथली लॉटरी का ड्रॉ 15 फरवरी को निकाला गया। इसमें पहला पुरस्कार फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के एरिया डिस्ट्रीब्यूटर विशेष डिस्ट्रीब्यूटर्स के बठिंडा स्थित स्टॉकिस्ट भगवती एंटरप्राइजेज के बठिंडा के सैलर लाला लॉटरी द्वारा बेची गई टिकट को मिला। दूसरा पुरस्कार, जो 10 लाख रुपए का है, जीरकपुर के स्टॉकिस्ट अंशु लॉटरी एजैंसी के डेराबस्सी स्थित सैलर हैप्पी लॉटरी द्वारा बेची गई टिकट को मिला। तीसरा पुरस्कार बठिंडा के स्टॉकिस्ट भगवती एंटरप्राइजेज के किल्लियांवाली स्थित सैलर मदन लॉटरी द्वारा बेची गई टिकट को मिला।

इसके साथ ही पंजाब सरकार द्वारा पंजाब स्टेट डियर होली बम्पर 2025 निकाला गया है। इसमें इस बार प्रथम पुरस्कार कुल 2.50 करोड़ रुपए का निकाला जाएगा जो कि जनता में दिए जाने कि गारंटी है। दूसरा पुरस्कार 20-20 लाख रुपये के 5 ईनाम निकाले जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News