पंजाब के 99 करोड़ के प्रोजेक्ट को मिली केंद्र की मंजूरी

punjabkesari.in Monday, Apr 09, 2018 - 11:00 PM (IST)

नई दिल्ली/चंडीगढ़: पंजाब के धार्मिक तथा ऐतिहासिक शहरों के सौन्दर्यीकरण और पर्यटकों तथा श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं मुहैया कराने के लिए राज्य के 99 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई। 

पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि पंजाब के धार्मिक और ऐतिहासिक शहरों के लिए केंद्र ने प्रोजैक्ट मंजूर किया गया था जिससे संबंधित प्रोजेक्ट रिपोर्ट पहली बार मिशन निदेशालय की बैठक में पेश की। पंजाब द्वारा बनाईं गई इन रिपोर्टों को केंद्रीय मंत्रालय ने आंशिक संशोधनों के साथ सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। 

इन प्रोजेक्टों को सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद पंजाब के धार्मिक शहर आनन्दपुर साहिब, फतेहगढ़ साहिब और चमकौर साहिब, शहीद-ए-आजम भगत सिंह से संबंधित हुसैनीवाला और खटकड़ कलां, फिरोजपुर में सारागढ़ी यादगार, अमृतसर में जलियांवाला बाग और बादशाह अकबर की ताजपोशी वाले शहर कलानौर का कायाकल्प होगा। 
 

Vaneet