MC जालंधर ने शहर के कचरे से बनाई खाद, यूरिया से बढ़िया क्वालिटी देख खुश हुए ऑफिसर
punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 10:51 AM (IST)

जालंधर(खुराना): स्वच्छ भारत अभियान के तहत जालंधर नगर निगम प्रशासन ने काफी समय से सैग्रीगेशन के अलावा वेस्ट टू कम्पोस्ट का अभियान चला रखा है। तमाम दिक्कतों के बावजूद अब निगम द्वारा बनाई गई पिट्स से खाद निकलनी शुरू हो गई है और इस खाद की क्वालिटी यूरिया से भी बढ़िया निकलने के कारण मेयर जगदीश राजा व कमिश्नर दीपर्व लाकड़ा काफी खुश दिखे।
गौरतलब है कि नंगल शामा पिट कम्पोस्टिंग यूनिट से निकली खाद का सैम्पल पिछले दिनों मेयर राजा ने टैस्टिंग हेतु लुधियाना स्थित पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के साइंस विभाग को भेजा था, जिसकी रिपोर्ट निगम को प्राप्त हो गई है। रिपोर्ट में कूड़े से बनी खाद की क्वालिटी यूरिया से भी बढ़िया बताई गई है। मेयर राजा ने प्रैस कॉन्फ्रैंस दौरान इस रिपोर्ट को सार्वजनिक किया और बताया कि आने वाले समय में निगम इस खाद को भी करीब 1500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बेचा करेगा।
4 वार्डों को बांटे 40 नए रेहड़े
गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग करने के अभियान को तेज करने हेतु निगम ने 100 विशेष रेहड़े मंगवाए हैं जिन पर गीले, सूखे तथा खतरनाक कूड़े हेतु अलग-अलग बिन बने हुए हैं। पहले चरण में निगम को 40 रेहड़े प्राप्त हुए थे, जिनमें से 10-10 रेहड़े पार्षद विक्की कालिया, पार्षद जगदीश दकोहा, पार्षद सुनीता रिंकू तथा पार्षद मनजीत कौर के वार्डों में बांटे गए हैं। जल्द ही निगम को 60 और नए रेहड़े मिल जाएंगे, जिन्हें गीला-सूखा कूड़ा अलग करने वाले वार्डों में बांटा जाएगा।
विधायक बेरी के सहयोग को कमिश्नर ने सराहा
प्रैस कॉन्फ्रैंस दौरान निगम कमिश्नर दीपर्व लाकड़ा ने बताया कि पहले चरण में निगम ने 4 पिट कम्पोस्टिंग यूनिट बनाने के टैंडर लगाए थे और चारों ही सैंट्रल विधानसभा हलके में हैं, जिसके लिए विधायक राजिंद्र बेरी का सहयोग प्रशंसनीय रहा। इनमें से नंगल शामा का यूनिट लगभग तैयार हो चुका है और रागा मोटर्स के निकट बनना शुरू हो गया है। जल्द ही दकोहा और धन्नोवाली में भी ऐसे यूनिट बनने शुरू हो जाएंगे।
कूड़े से खाद बनाने के 6 और प्लांट जल्द लगेंगे
नगर निगम ने पिट कम्पोस्टिंग यूनिट की सफलता को देखते हुए 6 और स्थानों पर ऐसे यूनिट लगाने का टैंडर निकाला है। नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र में एक प्लांट लीडर फैक्टरी के निकट डम्प वाले स्थान पर लगाया जाएगा जबकि एक प्लांट मकसूदां फ्लाईओवर के नीचे हैंडटूल ऑफिस के निकट बनेगा। गांव सलेमपुर मुसमलाना में ऐसे 2 यूनिट बनाए जा रहे हैं। वैस्ट क्षेत्र में वेस्ट टू कम्पोस्ट प्लांट बस्ती पीर दाद डिस्पोजल के निकट लगाया जाएगा जबकि एक प्लांट फोल्ड़ीवाल एस.टी.पी. में बनेगा। इसके बाद अन्य स्थानों पर भी ऐसे प्लांट बनाए जाएंगे।