अमृतसर में कोरोना संक्रमितों को घरों में ही किया जा रहा क्वारंटीन

punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 06:17 PM (IST)

अमृतसरः अमृतसर में कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों को अब उनके घरों में ही क्वारंटीन किया जा रहा है। जिला उपायुक्त गुरप्रीत सिंह खैहरा ने गुरुवार को बताया कि जिले में अब तक 60 हज़ार लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं। इनमें से 2574 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। इसके इलावा अलग-अलग अस्पतालों और घरों में 514 सक्रिय मामले हैं जबकि बुधवार शाम तक जिले में 101 लोगों की मौत हो चुकी है।

खैहरा ने बताया कि लोग अस्पताल जाने से घबराते हैं, इसलिए प्रशासन द्वारा संक्रमित पाए जाने वाले लोगों को अस्पताल में भेजने की बजाए उनके घरों पर ही क्वारंटीन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को अपने घरों में एक ही कमरे तक सीमित रहना होगा।

Mohit