कड़ी सुरक्षा के अंतर्गत सिंगापुर इंटरनेशनल फ्लाइट के यात्री जालंधर पहुंचते ही क्वारंटाइन

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 05:01 PM (IST)

जालंधर (पुनीत): सिंगापुर के इंटरनेशनल विमान के द्वारा आने वाले यात्रियों को लेने के लिए पंजाब रोडवेज़ डीपू -1 की बस को अमृतसर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया है। विमान रात 9 बजे लैंड हुआ, जिसमें 9 यात्री जालंधर पहुंचे। उनको बस के द्वारा जालंधर लाते ही क्वारंटाइन कर दिया गया है। अब इन के टेस्ट होंगे। वही 2 दिन से बंद पड़े रूट सोमवार से लेकर शुक्रवार तक शुरू करने के निर्देश विभाग की तरफ से जारी कर दिए गए हैं। इन रूटों में से सिर्फ़ चंडीगढ़ की बसें नहीं भेजी जाएंगी क्योंकि प्रशासन की तरफ से 30 जून तक रूट बंद कर दिया जा चुका है।

इसके अलावा पंजाब के बाकी शहरों के लिए सोमवार से बसें रवाना की जाएंगी, जिस रूट पर यात्री ज़्यादा होंगे, उस रूट पर बसें ज़्यादा चलाईं जाएंगी। आज बस अड्डा पूरी तरह बंद रहा और किसी भी प्राइवेट कंपनी की या सरकारी बस नहीं चलाई गई। बीते दिन कुवैत के इंटरनेशनल फ्लाइट में आ रहे सिर्फ़ 2 यात्रियों कारण उस फ्लाइट को कैंसल कर दिया गया। आधिकारियों का कहना है कि इंटरनेशनल फ्लाइट में आने वाले यात्रियों की संख्या को देख ही बसें चलाईं जा रही हैं। आज प्राइवेट बसें भी चलेंगी। वही चंडीगढ़ एयरपोर्ट की तरफ से बसें चलाने पर 30 जून तक रोक लगी हुई है परन्तु इंटरनेशनल फलाईटों में आने वाले यात्रियों को लाने के लिए डी. सी. की तरफ से इजाज़त दी जा चुकी है। उनके निर्देशों अनुसार ही चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बसें जा रही हैं। 

Edited By

Tania pathak