सोशल मीडिया पर फ्रैंको मुलक्कल की कोरोना Positive रिपोर्ट पर उठे सवाल

punjabkesari.in Thursday, Jul 16, 2020 - 09:53 AM (IST)

जालंधर (कमलेश): सोशल मीडिया पर बिशप फ्रैंको मुलक्कल की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर लोगों ने सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले ही फ्रैंको ने कोरोना टैस्ट कराया था जो कि नैगिटिव आया था लेकिन अब जब नन दुष्कर्म मामले में उनके गैर जमानती वारंट जारी हुए हैं तो एक दम से उनकी रिपोर्ट उसी शाम पॉजिटिव कैसे आ गई है।  गौरतलब है कि फ्रैंको मुलक्कल ने सिविल अस्पताल में ट्रूनैट के जरिए दूसरी बार अपना कोरोना टैस्ट कराया था। 

जनाकारी के अनुसार ट्रूनैट के जरिए 2-3 घंटे में कोरोना टैस्ट की रिपोर्ट आ जाती है। लोगों ने सवाल खड़ा किया है कि बहुत ज्यादा इमरजैंसी में ही ट्रूनैट से किसी व्यक्ति की जांच जाती है तो ऐसे में कुछ समय पहले ही नैगिटिव आने पर फिर से कोरोना की जांच की जरूरत क्यों पड़ गई। लोगों ने इस मामले में जांच की मांग की है। हालांकि कोटायाम की अदालत ने नन दुष्कर्म मामले में अदालत में पेश न होने पर आरोपी फ्रैंको के गैर जमानती वांरट जारी कर दिए थे। इस मामले में जब फ्रैंको मुलक्कल से बात करने की कोशिश की गई तो संपर्क नहीं हो सका।

Vatika